किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए
किसान आंदोलन को लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद देना चाहिए। वह देश के हर किसान के साथ खड़े हैं। रितेश ने हैशटैग में ‘जय किसान’ भी लिखा है। ट्वीट पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं। अभिनेता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पहुंचे सिंगर Diljit Dosanjh, किसानों के लिए दान में दिए 1 करोड़ रुपए
आपको बता दें किसान आंदोलन को लेकर कई सेलेब्स आगे आ रहे हैं। ऐसे में कुछ समय से पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के बीच घमासान युद्ध चल रहा है। दोनों के बीच जुबानी जंग जारी हैं। वहीं आज दिलजीत सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने किसान आंदोलन में किसानों को संबोधित किया है। साथ ही उन्होंने किसानों के लिए 1 करोड़ रुपयों का भी दान दिया है। जिससे किसानों के लिए गर्म कपड़े लिए जा सके।