बता दें, जैसे ही ब्रह्मास्त्र 2 की चर्चा हो रही है तो ऐसे में इसमें कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं, जो फिल्म में नजर आ सकते हैं। इसमें एक नाम रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का भी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में रणवीर सिंह एक अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई बड़ी जानकारी या मेकर्स की ओर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कहा जा रहा है, ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर उर्फ शिवा के पिता ‘देव’ को लेकर काफी फैंस काफी ब्रेसब्र हो रहे थे। पहले पार्ट में देव का कैरेक्टर नजर नहीं आया था, लेकिन अब दूसरे भाग में यह किरदार लोगों के सामने आ सकता है। दोनों स्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। फिल्म में जो देव की थोड़ी सी झलक दिखाई थी उससे दर्शक अनुमान लगा रहे हैं कि हो सकते है ये ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), कन्नड़ स्टार यश (Yash) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे नाम हों। ऐसे में एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि निर्देशक अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में देव के किरदार के लिए रणवीर सिंह को चुना है।