कुछ समय पहले राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ) ने एक सुपरहीरो की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी ( Instagram Story ) पर शेयर किया है। फोटो में यात्रियों से भरी बस दिखाई दे रही है और बस के पीछे से सोनू सूद सुपरहीरो ( Superhero Sonu Sood ) की तरह धक्का लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में ‘शुक्रिया सोनू सूद’ और ‘थैंक्यू सोनू सूद’ भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘अगर हीरो बनना है तो सोनू सर जैसा बनो।’ साथ ही उन्होंने सोनू के एक ट्वीट ( Sonu Tweet ) की तस्वीर को भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा है-‘पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंम्बर भेजो।’ जिसमें कई यूजर्स ने कमेंट कर उनकी काफी तारीफ की है।
प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) को घर पहुंचाने पर सोनू सूद का कहना है कि वह ‘लॉकडाउन के बीच फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाना का कार्य यूं ही जारी रखेंगे।’ यही नहीं उन्होंने पंजाब में स्वास्थ्यकर्मियों को 1500 से ज्यादा पीपीई किट भी दान करने का ऐलान किया है। यही नहीं उन्होंने रमजान के महीने के दौरान भिवंडी में कई भूखे लोगों को खाना भी खिलाया। बता दें सोनू बॉलीवुड में दबंग ( Dabangg ), दंबग 2 ( Dabangg 2 ), हैप्पी न्यू ईयर ( Happy New Year ) और सिंबा ( Simmba ) में जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता दबंग के छेदी सिंह के किरदार में मिली थी। जो कि एक विलेन का किरदार था।