साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता प्रकाश राज ( Prakash Raj ) ने ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को रीट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘वह भी किसानों को अपना समर्थन देना यूं ही जारी रखेंगे।’ ग्रेटा के ट्वीट की बात करें तो वह लिखती हैं ‘वह अब भी किसानों के साथ खड़ी हैं और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन का यूं सपोर्ट करती रहेंगी। किसी भी तरह की धमकी, नफरत या मानवाधिकारों का उल्लंघन इस चीज़ को बदल नहीं सकता है।’
भरी महफिल में राजकुमार ने Salman Khan की निकाल दी थी सारी हेकड़ी, कहा था- ‘अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं’
आपको ग्रेटा के पहले ट्वीट के बारें में बताएं तो उन्होंने लिखा था कि ‘वह भारत में चल रहे किसान आंदोलन के साथ खड़ी हैं।’ ग्रेटा ने अपने ट्वीट पर भारतीय किसानों को अपना समर्थन दिखाया था। जिसके बाद से देश में बवाल मच गया है। ग्रेटा के साथ-साथ अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना, और पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने भी ट्वीट कर किसान आंदोलन को सपोर्ट किया था।