नवाजुद्दीन ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल ( Nawazuddin Struggle ) कर रहे थे तो उनकी ऐसी हालत हो गई थी कि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। बिगड़ती हुई हालत की वजह से वह डिप्रेशन ( Nawazuddin Depression ) में चले गए थे। नवाज ने बताया कि ‘वह हमेशा से मजदूरों की तरह ही मेहनत करते हुए आए हैं। वह हमेशा से ही कोई सुपरस्टार नहीं बनना चाहते थे। वह बस इतना कमाना चाहते थे कि वह बस अपना जीवन यापन कर सकें।’ नवाज़ ने आगे बताया कि ‘वह करीबन 10 सालों तक उनके करियर में यही चलता आया। वह अक्सर खाना खाने के लिए अपने दोस्त के घर पहुंच जाते थे। वह खुश भी रहते थे। लेकिन काम ना मिलने की वजह से वह भी डिप्रेशन में जाते जा रहे थे।’ उन्होंने बताया कि ‘काम ना मिलने की वजह से उन्होंने खाना खाना भी बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उनके शरीर में काफी कमजोरी आ गई थी। वह थोड़ा भी चलते तो थक जाते थे। उन्होंने बताया कि वह ऐसा महसूस करते थे वह जल्द ही मरने वाले हैं। इसलिए वह अपने घर में ही घूमने लगते थे।’
बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ( Alia Siddiqui ) के तलाक की खबरें इन दिनों काफी जोरों पर हैं। नवाज की पत्नी ने लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच उन्हें तलाक ( Nawazuddin Alia Divorce ) का नेटिस भेजा है। इस तलाक को लेकर अब तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले ही आलिया ने नवाज़ के भाई शम्स सिद्दीकी ( Nawazuddin Brother shams siddiqui ) द्वार उनके खिलाफ घोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरी तरह से गलत बताया। साथ ही दंड के लिए तैयार रहने की बात भी कही।