लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में फंसे मनोज वाजपेयी ने टी सीरीज के यूट्यूब चैनल ( T-series youtube channel ) पर अपनी कविता को रिलीज़ किया है। कविता का शीर्षक है ‘भगवान और खुदा’ ( Bhagwan Aur Khuda )। मनोज अपनी इस कविता के माध्यम से बाजपेयी सांप्रदायिक सोहार्द का संदेश देते हैं वहीं गंगा और जमुनी की तहजीब की बात करते हैं। वहीं कविता के जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि जो भी अंतर धर्मों के बीच है। वह शब्दों का है। जो खुद इंसानों ने बनाया है। कविता को पूरी तरह से इंसानियत के महजब पर केंद्रित करते हुए शिक्षा दी जा रही है। कविता में मंदिर, मस्जिद और प्रार्थनाघरों की ऐतिहासिक इमारतों की झलक भी दिखाई गई है।
कविता भगवान और खुदा के बारें में मनोज का कहना है कि ‘किसी भी हथियार से सबसे ज्यादा ताकतवर हथियार कलम है। इस तरह के विषय पर बनाई गई कविताएं दर्शकों को काफी अहम संदेश देती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह कविता एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए एक बड़ा कदम है और मुझे खुशी है कि मैं उसका हिस्सा हूं।’ बता दें इन दिनों मनोज बाजपेयी अपने परिवार संग उत्तरखंड में तनु वेड्स मनु ( Tanu Weds Manu ) फेम दीपक डोबरियाल ( Deepak Dobriyal ) संग फंसे हुए हैं।