बॉलीवुड

‘अभय’ ट्रेलर: कॉमेडी से गुदगुदाने के बाद अब जुर्म का सफाया करेंगे कुणाल खेमू

वह जी-5 की नई सीरीज ‘अभय’ से डिजिटल स्पेस में एंट्री करने जा रहे हैं।

Jan 29, 2019 / 02:10 pm

Mahendra Yadav

kunal hhemu

बॉलीवुड स्टार्स अब डिजिटल स्पेस की तरफ रुख कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को भी ये वेब सीरीज पसंद आ रही हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेता कुणाल खेमू का नाम भी जुड़ गया है। वह जी-5 की नई सीरीज ‘अभय’ से डिजिटल स्पेस में एंट्री करने जा रहे हैं। सीरीज का पहला टीजर निर्माताओं ने कुछ समय पहले रिलीज किया था। अब इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

 

पुलिसवाले के किरदार में कुणाल:
इस वेब सीरीज में कुणाल खेमू एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि उन्हें एक खास केस की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसको तय समय में सुलझाना है। यह केस बच्चों की किडनैपिंग और मर्डर से जुड़ा हुआ है। ट्रेलर से पता चल रहा है कि कुणाल जो किरदार निभा रहे हैं, वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच फंसा हुआ है।

 

सच्ची घटनाओं पर आधारित:
बता दें ‘अभय’ सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की शूटिंग लखनऊ में की जाएगी। हाल में खबर आई थी कि कुणाल, सुनील ग्रोवर के नए शो ‘कानपुर वाले खुरानाज’ से टीवी में डेब्यू करेंगे। लेकिन शो शुरू होने से कुछ दिन पहले खबर आई कि कुणाल ने शो से छुट्टी ले ली है।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘अभय’ ट्रेलर: कॉमेडी से गुदगुदाने के बाद अब जुर्म का सफाया करेंगे कुणाल खेमू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.