नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में बन रही है जो किसी ना किसी बड़ी घटनाओं से जुड़ी है इन्ही में से एक बेब सिरीज पर तेजी से काम चल रहा है जिसमें अर्जन बाजवा एक मुख्य किरदार के रूप में काम करते नज़र आएंगे। लेकिन इस फिल्म की शूंटिग के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
दरअसल अर्जन बाजवा वेब सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज : 26/11’ में कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे। और इसकी शूटिग के दौरान हुई एक घटना का उन्होनें खुलासा करते हुए बताया, ‘इस फिल्म में जब हम फायरिंग का सीन फिल्मा रहे थे। तभी मेरे पास दो धमाके हुए। धमाके की अवाज इतनी तेज थी कि मेरे कान में कुछ वाज सुनाई नही दे रही थी। आधे दिन तक सुनाई देना बंद हो गया।
भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होनें बताया कि बाद में सब कुछ ठीक हो गया था। लेकिन उस वक्त मुझे लगा था, कि मैंने अपना कान खो दिया है।’ बता दें कि यह वेब सीरीज संदीप उन्नीथन की लिखी किताब ‘ब्लैक टोर्नेडो : द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11 की कहानी पर आधारित है। वेब सीरीज को अमेरिकन निर्देशक मैथ्यू ल्यूटवायलर ने निर्देशित किया है। सीरीज में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, विवेक दहिया, मुकुल देव, तारा अलीशा बेरी आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।