scriptAbhishek Bachchan का खुलासा, पापा Amitabh के सेट से एक बार कर दिया गया था बाहर | Abhishek Bachchan revealed he was thrown out of Amitabh Bachchan film | Patrika News
बॉलीवुड

Abhishek Bachchan का खुलासा, पापा Amitabh के सेट से एक बार कर दिया गया था बाहर

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड में 30 जून को अपने 20 साल पूरे करने वाले हैं। अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम के जरिए अपने इस 20 साल के सफर के बारे में बता रहे हैं।

Jun 14, 2020 / 02:13 pm

Sunita Adhikari

abhishek_bachchan_thrown_out.jpg

Abhishek Bachchan thrown out

नई दिल्ली: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड में 30 जून को अपने 20 साल पूरे करने वाले हैं। अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम के जरिए अपने इस 20 साल के सफर के बारे में बता रहे हैं। अभिषेक एक-एक करके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें वह दिलचस्प किस्से बता रहे हैं। अब एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि जब वह 5 या 6 साल के थे, तो उन्हें पापा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शूटिंग के दौरान सेट से निकाल दिया गया था। क्योंकि उन्होंने क्लाइमेक्स शूट होने से पहले ही प्रोप तोड़ दिए थे।
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Abhishek Bachchan Instagram Video) से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बचपन के दो बेस्ट फ्रेंड, जो एक फिल्म बनाना चाहते थे। जबसे उन्हें उनके पापा के फिल्म के सेट से उठाकर बाहर फेंक दिया गया था। उन्होंने क्लाइमेक्स शूट होने से पहले ही प्रोप तोड़ दिए थे। क्योंकि 5 और 6 साल के वह बच्चे नकली तलवारों को देखकर उत्साहित हो गए थे।’
अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा, ‘वह फिल्म पुकार थी। गोल्डी बहल के पिताजी रमेश बहल फिल्म के डायेक्टर थे और मेरे पिताजी लीड एक्टर थे। गोवा में क्लामेक्स शूट के दौरान हमें नकली तलवारें मिल गईं, जिसके साथ हम खेलने लगे और तलवार तोड़ दी। हमें तभी क्रू के होटल में भेज दिया गया। 19 साल बाद हमने एक साथ फिल्म बनाई थी।’ आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जे.पी दत्ता (JP Dutta) की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Abhishek Bachchan का खुलासा, पापा Amitabh के सेट से एक बार कर दिया गया था बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो