ऐश्वर्या ने पढ़ा ट्वीट तो किया ऐसा:
अभिषेक का यह ट्वीट पढ़ने के बाद ऐश्वर्या ने आम पत्नी की तरह अभिषेक के सामने ब्रोकली बनाकर ही परोस दी। इसके बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या के बनाए खान की फोटो शेयर की और लिखा, लगता है मिसेज ने मेरी लास्ट पोस्ट पढ़ ली।’
अभिषेक की इस पोस्ट के बाद कुछ फैंस उनसे नाराज हो गए। एक फैन ने उन्हें सलाह दी कि पत्नी जो खाने को दे रही है उसे ही खाकर खुश रहो।
‘सलमान’ बोले- नहीं खाना तो मुझे दे दो…
अभिषेक द्वारा खाने की तस्वीर शेयर करने के बाद लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए। सलमान खान नाम के एक फैन ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि नहीं खाना तो मुझे भेज दो।
मनमर्जियां से कमबैक:
अभिषेक बच्चन फिल्म ‘मनमर्जियां से कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगे। बता दें कि अभिषेक पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर थे लेकिन अब उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।