अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 90 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे। लेकिन अब ये बहुत ज्यादा हो रहा है। जबकि पहले ऐसा नहीं था। फ़िल्म का निर्देशक या म्यूज़िक कम्पोजर इस बात का निर्णय करते थे कि कौन-सा गायक चाहिए, ना कि कुछ कंपनियां और एक्टर। इसके बाद अभिजीत ने सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अब, सलमान ख़ान कौन हैं, जो ये तय करें कि गाना किसे गाना चाहिए। किसी गायक से गाना लेकर खुद गाने वाले सलमान ख़ान कौन हैं? यह पक्षपात का स्पष्ट मामला है।’
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। लोग उन्हें काफी भला-बुरा कह रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री दोनों जगह से सलमान खान के खिलाफ लोग सामने आए हैं। बॉलीवुड से अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने सलमान खान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने उनका करियर बर्बाद कर दिया। उन्होंने अभिनव से ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी भी छीन ली। वह कहते हैं कि अब हालत ऐसी है कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम भी नहीं देता।