script‘बागेश्वर धाम’ पर बनेगी फिल्म, नाम के अनाउंसमेंट पर मचा हंगामा, जानें कब होगी रिलीज | abhay pratap singh announced film on bageshwar dham which is not based on pandit dharmendra shastri | Patrika News
बॉलीवुड

‘बागेश्वर धाम’ पर बनेगी फिल्म, नाम के अनाउंसमेंट पर मचा हंगामा, जानें कब होगी रिलीज

Film on Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के मौजूद छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम सरकार का नाम इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। शायद ही कोई हो, जिसने इसके बारे न सुना हो। अब खबर आ रही है कि इसपर फिल्म बनने जा रही है, हलांकि फिल्म के नाम के अनाउंसमेंट पर बवाल मच गया है।

Mar 29, 2023 / 03:13 pm

Shweta Bajpai

pandit dharmendra shastri

pandit dharmendra shastri

Film on Bageshwar Dham: पिछले दिनों बागेश्वर धाम का नाम टीवी से लेकर अखबारों तक में छाया रहा। कोई भी न्यूज चैनल हो या यूट्यूब चैनल हर जगह बागेश्वर धाम की ही चर्चा है। ये मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ग्राम गढ़ा में स्थित है। इस धार्मिक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं। यहां के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी लोगों की समस्या का पर्चा बनाकर बताते हैं और उस समस्या को सुलझाने का दावा भी किया जाता है। अब कि खबर आ रही है कि इसपर फिल्म बनने जा रही है। हालांकि इसकी घोषणा के साथ ही बवाल मचना शुरू हो गया है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह जल्द ही बागेश्वर धाम पर फिल्म शुरू करने वाले हैं। अभय सिंह ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि- वह बागेश्वर धाम की धार्मिक महत्ता पर फिल्म बनाकर वो उनके धार्मिक, मानवतावादी और सामाजिक कार्यों को सिनेमा के जरिए दिखाएंगे। ये फिल्म APS Pictures के द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी।

ऐसे में अभय ने फिल्म का टाइटल भी बता दिया है। अभय कहते हैं कि- वह इस फिल्म का नाम बागेश्वर धाम ही रखेंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि कि ये फिल्म पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित नहीं है।

यह भी पढ़ें

ऑफिशियल हुआ अगस्त्य और सुहाना का रिश्ता?

https://twitter.com/hashtag/BageshwarDhamSarkar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभय प्रताप सिंह ने बतौर लेखक-निर्देशक अपनी दूसरी फिल्म ‘बागेश्वर धाम’ अनाउंस किया है, जो पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित नहीं होगी बल्कि यह फिल्म बागेश्वर धाम की महिमा और सनातन धर्म पर आधारित होगी।

फिल्म की टीम की तरफ से कहा गया है, ‘बागेश्वर धाम सरकार विरेंद्र शास्त्री जी के ऑफिशल फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात की है, हमारे लेखक निर्देशक अभय प्रताप सिंह और पूरी टीम इस बात का विरोध करती है। घटना की साक्ष्य और सत्यता के साथ हम लोग बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।’
https://twitter.com/bageshwardham/status/1640960176403668994?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने फिल्म का टाइटल ‘बागेश्वर धाम’ ही चुना है और इस टाइटल को पहले ही आधिकारिक रूप से रजिस्टर भी करा लिया है। उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू कर देंगे और फिल्म को इसी साल दशहरा में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। ‘

यह भी पढ़ें

राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बागेश्वर धाम’ पर बनेगी फिल्म, नाम के अनाउंसमेंट पर मचा हंगामा, जानें कब होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो