scriptसलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने बेटे आहिल का किया हेयरकट, वीडियो हुआ वायरल | Aayush Sharma gave a haircut to his son Aahil Sharma | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने बेटे आहिल का किया हेयरकट, वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपने बेटे आहिल का हेयरकट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Apr 13, 2020 / 02:19 pm

Sunita Adhikari

aayush_sharma.jpg
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते इन दिनों देश में सब कुछ बंद हैं। बस जरूरत के सामानों की दुकानें खुली हुई हैं। यहां तक कि सैलून वगैरह भी बंद हैं। अब ऐसे में हाल ही में आपने विराट-अनुष्का का एक वीडियो देखा होगा जिसमें अनुष्का (Anushka Sharma) विराट के बाल काट रही थीं। उसके बाद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भी अपने पति के बाल खुद ही घर में काट रही थीं। और अब सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपने बेटे आहिल का हेयरकट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आहिल के हेयरकट का यह वीडियो वूमप्ला यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष जब आहिल से पूछते हैं कि तुम हेयरकट के लिए तैयार हो तो वह काफी उत्सुकता के साथ जवाब देते हैं हां। लेकिन बाल काटने के दौरान वह रोने लगते हैं। इस वीडियो को अर्पिता (Arpita Khan) ने रिकॉर्ड किया है। जोकि अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
View this post on Instagram

Welcome to our world Ayat.

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

आपको बता दें कि कुछ ही वक्त पहले अर्पिता खान ने एक बेटी को जन्म दिया है। सलमान खान के 54वें जन्मदिन यानि 27 दिसबंर पर अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम आयत रखा गया। बेटी के जन्म की जानकारी आयुष और अर्पिता ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था- ”हमें यह बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे घर में बेटी का जन्म हुआ है। इस खास मौके पर, हम परिवार, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। यह यात्रा आप सबके प्यार और आशीर्वाद के बिना पूरी नहीं हो सकती थी।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने बेटे आहिल का किया हेयरकट, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो