आहिल के हेयरकट का यह वीडियो वूमप्ला यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष जब आहिल से पूछते हैं कि तुम हेयरकट के लिए तैयार हो तो वह काफी उत्सुकता के साथ जवाब देते हैं हां। लेकिन बाल काटने के दौरान वह रोने लगते हैं। इस वीडियो को अर्पिता (Arpita Khan) ने रिकॉर्ड किया है। जोकि अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
आपको बता दें कि कुछ ही वक्त पहले अर्पिता खान ने एक बेटी को जन्म दिया है। सलमान खान के 54वें जन्मदिन यानि 27 दिसबंर पर अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया। जिसका नाम आयत रखा गया। बेटी के जन्म की जानकारी आयुष और अर्पिता ने एक स्टेटमेंट जारी कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था- ”हमें यह बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे घर में बेटी का जन्म हुआ है। इस खास मौके पर, हम परिवार, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। यह यात्रा आप सबके प्यार और आशीर्वाद के बिना पूरी नहीं हो सकती थी।”