तीनों फिल्मों से हैं बड़ी उम्मीदें
फिल्म समीक्षकों का मानना है कि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इनमें शाहरुख खान की ‘पठान’ से लोगों को काफी उम्मीदें होंगी। जीरो के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की है। उनके कॅरियर में भी इतना लंबा गैप पहले कभी नहीं आया। यही वजह है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो यह दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाने में कामयाब रहेगी। वहीं सलमान की ‘राधे’ पर ‘वॉन्टेड’ का असर साफ देखा जा सकता है। ऐसे में प्रभुदेवा और सलमान का स्वैग देखने दर्शक बेताब हैं। आमिर खान अपने दर्शकों को चौंकाने में माहिर हैं। उनकी ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने का भी प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये स्टार बिगाड़ सकते हैं ‘खेल’
वहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का कहना है कि आमिर इस साल बाजी मार सकते हैं। जबकि तरन आदर्श का कहना है कि फिल्म और स्टार नहीं, इस साल कंटेंट बॉक्स ऑफिस के विजेता का निर्णय करेगा। यह भी माना जा रहा है कि छोटे बजट की अच्छी फिल्में भी इस साल अपना दावा पेश कर सकती हैं। रणवीर सिंह की ’83’, अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, एस.एस.. राजामौली की ‘आरआरआर’ और संजय दत्त स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ इस साल बॉक्स ऑफिस के दंगल में ‘सुल्तान’ का निर्णय करने में निर्णायक होंगी। इस साल हॉलीवुड की भी मेगाबजट की कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए कतार में खड़ी हैं, जो असर डालेंगी।