scriptखान फैंस की होगी मुराद पूरी, जल्द दिखाई देंगे इस फिल्म में साथ! | Aamir khan, shahrukh khan and salman khan in one frame | Patrika News
बॉलीवुड

खान फैंस की होगी मुराद पूरी, जल्द दिखाई देंगे इस फिल्म में साथ!

एक साथ फिल्म करेंगे आमिर,सलमान और शाहरूख खान
‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देगें तीनों खान

Nov 07, 2019 / 01:50 pm

Shweta Dhobhal

khans.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में तीन खान बेहद ही फेमस हैं। आमिर खान, सलमान खान और शाहरूख खान। इन तीनों ही खान के बीच काफी गहरा रिश्ता भी है। साथ ही लोग इन्हें साथ में काम करते हुए भी देखना चाहता है। दर्शक तीन खानों की स्क्रीन शेयर करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं अब इनके फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

खबरों के मुताबिक फैंस का तीनों खान को बड़े पर्दे पर देखने का सपना पूरा होने वाला है। जी हां, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ-साथ आपको सलमान खान और शाहरूख खान भी दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दें कि 1994 में फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ-साथ शाहरूख और सलमान भी मुखिया भूमिका में नज़र आएंगे। शाहरूख ने लाल सिंह चड्ढा के लिए हामी भर दी है लेकिन अभी सलमान की तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई खबर सामने नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खान फैंस की होगी मुराद पूरी, जल्द दिखाई देंगे इस फिल्म में साथ!

ट्रेंडिंग वीडियो