यह भी पढे़ं- https://www.patrika.com/bollywood-news/amir-khan-daughter-ira-khan-shared-throwback-pictrues-on-social-media-5812490/
दरअसल, हाल ही में इरा खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह कुर्सी पर बैठीं टैटू बनाती हुईं नज़र आ रही है। पहली तस्वीर में वह बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से टैटू बनाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने टैटू के लुक की तस्वीर और वीडियो को शेयर किया है। इरा ने जो टैटू बनाया है उसे एंकर कहा जाता है। टैटू की वीडियो शेयर करते हुए इरा कहती हैं कि उन्होंने अपना पहला टैटू बनाया है। उन्होंने नुपुर नाम की महिला को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कहा है। पोस्ट में इरा ने टैटू के बारें में पूछा भी है कि यह बुरा नहीं है, है ना?
इरा का कहना है कि उनके पास करियर के कई और ऑप्शन भी हैं।
इरा द्वारा शेयर की गई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उनकी इस पोस्ट को कई सेलेब्स पसंद कर रहे हैं। इरा की पोस्ट पर दंगल गर्ल फातिमा शेख ने कमेंट करते हुए पूछा कि आप कर क्या रहीं हैं। तो वहीं गुल्शन देवैया ने इरा को सावधान रहने की सलाह दी है। बता दें 2019 में आमिर की बेटी ने एक नाटक को डायरेक्ट किया था। यूरोपाइड्स मेडेया को डायरेक्ट करते हुए उन्होंने अपना डारोक्टोरियल डेब्यू किया था। जिसकी काफी चर्चा हुई थी।