डर और प्यार दोनों ने संवारा कॅरियर
आमिर वीडियो में बताते हैं कि वे अपनी जिंदगी में डर और प्यार दोनों की वजह से सफल रहे हैं। बकौल आमिर, ‘मुझे यकीन नहीं है कि अगर मैं सफल हो भी जाता हूं तो क्या अपनी मंजिल पर पहुंच पाऊंगा? कई बार मैं इसी उधेड़बुन में रहता हूं कि मुझे जाना कहां है, मेरी मंजिल क्या है? ऐसे दोराहे पर सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम उम्मीद न खोएं। क्योंकि जब आप उम्मीद खा देते हैं, तब आप सबकुछ खो देते हैं। डर और प्यार हमारे पास दो ऐसी खास भावनाएं हैं, जो हम सभी को पैदाइशी मिलती हैं। परेशानी में अपने आपको प्रेरित करने के लिए प्यार का सहारा लेता हूं। कई मौकों पर सचेत होने के लिए डर का भी सहारा लेता हूं।’
‘मैं खुशनसीब था कि मुम्बई में एक भरे-पूरे संपन्न परिवार में पैदा हुआ। आज मैं जो कुछ भी हूं, एक एक्टर के तौर पर जो भी अच्छा और आकर्षक मुझमें है, उसका पूरा श्रेय मेरी मां को जाता है। उन्होंने मेरी बहुत अच्छे से परवरिश की है। आज मैं जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी आप मुझमें देख रहे हैं, वह मेरी मां का मुझ पर जिंदगी भर रहे प्रभाव के कारण है। वह मेरी जिंदगी में उस ऊर्जा की तरह हैं जो हमेशा मुझे आगे बढऩे में मदद करती है।’ गौरतलब है कि आमिर खान इन दिनों ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। हाल ही कोरोना से उबरे आमिर इस फिल्म के जरिए पूरे तीन साल बाद दर्शकों से फिल्मी परदे पर रू-ब-रू होंगे।