सरोज खान (Saroj Khan death)को अभी हाल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और उनकी हालत में सुधार भी आ रहा था. लेकिन कल रात अचानक तबीत खराब हो जाने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी और इसकी वजह से उनका निधन हो गया। सरोज खान (saroj khan passed away)की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है, और अक्षय कुमार सलमान खन से लेकर माधुरी दीक्षित तक, हर कोई उन्हें श्रद्धांजिल दे रहा है।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Saroj Khan video viral ) को अपनी गुरू सरोज खान के जाने के काफी दुख लगा है कि उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो साल 2019 का है। यह वीडियो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit film Tezaab) ने टीचर्स डे के मौके पर शेयर किया था, और जिसमें वो बता रही हैं कि ‘तेजाब’ फिल्म के सॉन्ग ‘एक दो तीन’ के गानें को उनकी गुरू ने किस तरह से उन्हें तैयार किया था।
बता दे कि बीते देर रात बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वालीं मास्टरजी सरोज खान (Saroj Khan death due to cardiac arrest ) को सांस लेने में परेशानी होने कारण कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक सरोज खान का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी में किया जाएगा।