फोटोजर्नलिस्ट ने किया सलमान का बायकॉट
साल 2014 में सलमान खान और मीडिया फोटोग्राफर्स के बीच विवाद हो गया था। फोटोग्राफर्स ने सलमान की फोटोज नहीं लेने और उनका बायकॉट करने का फैसला किया था। इस पर सलमान ने तंज कसते हुए कहा था कि,’मैं इसे एक स्टेंड कहूंगा, फोटोग्राफर्स से काम छूटेगा, लेकिन उन्होंने फिर भी मेरे फोटोज नहीं लेने का निर्णय किया है। मैं उनके लिए खुश हूं।’ इस मामले में भी सलमान झुके नहीं और अपने स्टेंड पर टिके रहे।
विवेक ने सलमान पर लगाए आरोप, इंडस्ट्री ने किया बायकॉट
विवेक ओबेरॉय ने साल 2014 में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सलमान पर उनको धमकी भरे कॉल करने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने विवेक को ऐश्वर्या से दूर रहने को कहा था। विवेक ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि सलमान ने उन्हें 40 बार कॉल किया। हालांकि इन आरोपों के बाद एक तरह से विवेक को इंडस्ट्री से बायकॉट कर दिया गया। कहा जाता है कि विवेक के कई बार माफी मांगने के बाद भी सलमान ने उनके साथ दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाया।
अरिजीत सिंह ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफी
सिंगर अरिजीत सिंह ने जब सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से सलमान से माफी मांगी, तो बहुत से लोग हैरान रह गए। माना गया कि साल 2014 में एक अवॉर्ड शो में अरिजीत के सलमान से पंगा लेने के बाद मिले परिणामों के चलते सिंगर ने माफी मांगी थी। हालांकि सलमान ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया। अरिजीत को सलमान की फिल्मों के गाने नहीं दिए गए। उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ का गाना भी पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान से गवाया गया, जो पहले अरिजीत गो चुके थे।
जब सलमान खान पर बुरी तरह भड़क गए थे नाना पाटेकर, बोले- इनकी कोई औकात नहीं है
बिग बॉस प्रतिभागी इमाम सिद्दिकी को लिया आड़े हाथों
सलमान खान ने फैशन डिजाइनर इमाम सिद्दीकी को ‘बिग बॉस 7’ में लाइव टीवी पर शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की इनसल्ट करने पर फटकार लगाई। इमाम ने दावा किया था कि उन्होंने शाहरुख और प्रीति को उनके करियर की उंचाईयों तक पहुंचने में मदद की थी। इस बयान से सलमान खान गुस्सा हो गए और इमाम को लताड़ लगाते हुए दोनों स्टार्स का पक्ष लिया।
सैफई विवाद के लिए सलमान ने मीडिया को ठहराया जिम्मेदार
जब सलमान खान के जूते पर सुभाष घई ने कर दिया था यूरीन, गुस्से में एक्टर ने जड़ दिया था थप्पड़
साल 2014 में जब समाजवादी पार्टी के चीफ मुलायम सिंह यादव के पुश्तैनी गांव सैफई में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तो सलमान, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स की कल्चरल इवेंट में डांस करने को लेकर आलोचना की गई। आरोप लगाया गया कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों का पुर्नवास नहीं किया गया और उस समय बॉलीवुड स्टार्स पर बेतहाशा पैसा बहाया गया। इस आलोचना के खिलाफ सलमान खड़े हुए और मीडिया पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मीडिया उनके और अन्य सेलेब्स के इंटरव्यू में से क्लिप उठाकर टीआरपी बढ़ाने में इस्तेमाल करती है।