जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
श्रेयस तलपड़े ने साल 1998 में मराठी टीवी शो ‘वो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने कई टीवी शोज में भी काम किया लेकिन उन्हें वैसा काम नहीं मिल रहा था, जैसा वह चाहते थे। जब श्रेयस ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था। तभी उन्हें कहीं से पता लगा कि नागेश कुकनूर क्रिकेट पर एक फिल्म बना रहे हैं और उन्हें फास्ट बॉलर का रोल करने वाला कोई चाहिए। बस यहीं से श्रेयस तलपड़े को ‘इकबाल’ फिल्म मिली और उनकी जिंदगी पलटनी शुरू हो गई।
सुपरहिट फिल्म डेब्यू से पहले श्रेयस तलपड़े को बुरे दिन देखने पड़े। इस बारे में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि किराया दे पाएं या फिर एक सैंडविच भी खरीद सकें। यहां तक कि वह स्टूडियो भी बस से नहीं जा पाते थे क्योंकि पैसों की तंगी थी। लेकिन श्रेयस तलपड़े ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत की रेखाएं बदल डालीं। आज श्रेयस तलपड़े लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।
स्टेज पर 30 साल का सिंगर कर रहा था परफॉर्म, अचानक से गिरकर हुई मौत, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया
श्रेयस तलपड़े की फिल्में
श्रेयस तलपड़े ने इकबाद के बाद शाहरुख खान की ओम शांति ओम, गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, कमाल धमाल, हाऊसफुल 2, पोस्टर ब्यॉज जैसी और भी कॉमेडी-ड्रामा फिल्में की हैं। इसके अलावा एक्टर ने पुष्पा और द लॉयन किंग फिल्म के हिंदी वर्जन्स में अपनी आवाज दी थी। श्रेयस तलपड़े सिर्फ एक्टर या वॉयस आर्टिस्ट नहीं बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस ने साल 2021 में Nine Rasa नाम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बनाया था।
करीना कपूर ने 14 साल बाद किया बड़ा खुलासा, जानें कुर्बान फिल्म में बोल्ड सीन्स की सच्चाई
ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिक, इतनी है नेट वर्थश्रेयस तलपड़े एक एक्टर ही नहीं बल्कि जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और बिजनसमैन भी हैं। श्रेयस तलपड़े एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिक हैं। साल 2021 में उन्होंने Nine Rasa के नाम से एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाया था। ‘सीए नॉलेज’ के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपये के आसपास है। वह एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं और उनसे भी अच्छी कमाई होती है।