इस वीडियो में शरमन जोशी के साथ अभिनेता आमिर खान और आर माधवन नजर आ रहे हैं। बस फिर क्या था इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए और फिल्म के दूसरे पार्ट के कयास लगाने लगे, लेकिन इस वीडियो का सच कुछ और ही है।
यह भी पढ़ें – सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज दरअसल में शरमन जोशी की अपकमिंग फिल्म कॉंग्रेचुलेशन के लिए तीनों साथ आए ते। इस तिकड़ी ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर ये वीडियो बनाया था।
तीनों ने एक दूसरे को हग करते हुए जमकर मस्ती की, 3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान की मस्ती को एक बार फिर से जीया।
इसके बाद अभिनेता बताते हैं कि उनकी फिल्म आ रही है। इसके बाद आमिर खान और आर माधवन, शरमन जोशी से मस्ती-मजाक करते हैं। उन दोनों से परेशान होकर शरमन जोशी किसी दूसरी जगह चले जाते हैं। तीनों का ये मस्ती भरा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि शरमन की कॉंग्रेचुलेशन एक पारिवारिक नाटक है जिसमें मानसी पारेख गोहिल, जयेश बारबाह्या, अमी भयानी, अर्चना त्रिवेदी, स्वाति दवे और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं।