अनुष्का शर्मा ने ट्वीट (Anushka Sharma Tweet) करते हुए लिखा, “सेना के जवान की बेटी होने के चलते किसी भी सैनिक की शहादत बेहद पर्सनल लगती है और इससे हमेशा बहुत ज्यादा दुख होता है। इन जवानों का बलिदान और इनके परिवारों का बलिदान हमेशा एक खालीपन छोड़ जाएगा। मैं शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और इन शहीदों के बहादुर परिवार वालों को भगवान हिम्मत प्रदान करे, इसके लिए भी मैं प्रार्थना करूंगी।”
अनुष्का शर्मा से पहले अक्षय कुमार ने भी ट्वीट (Akshay Kumar Tweet) कर जवानों को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गलवान घाटी में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख हुआ। देश के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’ वहीं, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं हमारे उन वीरों को सलाम करता हूं, जो गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए खुद शहीद हो गए। उनके परिवारों को मैं दिल से सांत्वना देता हूं। जय हिंद।’