पिता शाहरुख खान को डाटते दिखे अबराम खान
वीडियो में गेम के दौरान शाहरुख अपने बेटे के पास जाते हैं, उसकी छाती पर हाथ रखते हैं। इसके बाद अबराम अपने पिता को घूरते हुए उनके हाथ को दूर धकेल देते हैं और फिर उन्हें डांटते हुए दिखाई देते हैं। हालंकि, इसके बाद दोनों वापस मैच देखने लगते हैं।
फैंस को पसंद आई शाहरुख-अबराम की नोक-झोंक
सोमवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच के दौरान अबराम का पिता शाहरुख खान को डाटना फैंस को काफी क्यूट लगा। क्रिकेट मैच में KKR ने जीत हासिल की, जिसके बाद शाहरुख ने अपनी परंपरा को कायम रखा। किंग खान ने अपने बेटे का हाथ पकड़कर मैदान के चारों ओर जीत की दौड़ लगाई, मुस्कुराते हुए और स्टैंड में बैठे प्रशंसकों की ओर हाथ वेव भी किया। एक अन्य वीडियो में, शाहरुख को अपने बेटे को कुलदीप यादव से मिलवाते हुए और उनकी डिंपल वाली मुस्कान के साथ देखा गया।