बाहृय प्रयोग : हल्के गुनगुने पानी से नहाने या सिकाई करने से जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है। इस पानी में 10 मिनट तक एड़ियां रखने से दर्द कम होता है। गले में दर्द होने पर हल्का नमक डालकर गरारे करने से लाभ होता है।
ये भी ध्यान रखें –
पतले होने के चक्कर में कई लोग सालों तक गुनगुना पानी पीते रहते हैं लेकिन ऐसा करना नुकसानदायी हो सकता है। इससे आंतों की कार्यक्षमता और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है, साथ ही आलस और बेचैनी बढ़ती है। इलाज के तौर पर हफ्ते, 10 दिन या एक माह तक इसका प्रयोग किया जा सकता है।