scriptकलेक्टर ने पलायन श्रमिकों को किया वीडियो कॉल, कहा- घर आजा संगी वोट देहे बर | Patrika News
अंबिकापुर

कलेक्टर ने पलायन श्रमिकों को किया वीडियो कॉल, कहा- घर आजा संगी वोट देहे बर

मतदान अवश्य करने की अपील के साथ सरगुजा से पलायन हुए श्रमिकों से लगातार किया जा रहा संपर्क, सरगुजा में 7 मई को होगा मतदान

अंबिकापुरApr 20, 2024 / 07:04 pm

rampravesh vishwakarma

Collector talk with migrant laborers on video call
अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने शनिवार को स्वयं वीडियो कॉल के जरिए पलायन हुए श्रमिक से बातचीत की। श्रमिक ओमप्रकाश से बात कर कलेक्टर ने मतदान दिवस पर अपने गांव आकर मतदान करने की अपील की। कलेक्टर ने उससे कहा कि घर आजा संगी वोट देहे बर।

जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्वीप जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने पलायन हुए श्रमिकों को मतदान दिवस पर मतदान के लिए घर वापस आने की अपील की। विकासखंड मैनपाट के ग्राम कतकालो निवासी ओमप्रकाश गोवा पलायन कर चुका है।
कलेक्टर ने वीडियो कॉल पर बात कर उनसे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व पर सहभागिता निभाने की अपील करते हुए 7 मई को होने वाले मतदान के लिए अवश्य अपने घर आने को कहा, ताकि वे यहां अपना अमूल्य वोट दे सकें।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रदेश से पलायन किए श्रमिकों के लिए ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत श्रमिकों से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए घर वापस आने की अपील की जा रही है।

488 श्रमिकों से किया जा चुका है संपर्क

तीनों विधानसभा क्षेत्र से 845 श्रमिकों ने पलायन किया है। इसमें से 488 श्रमिकों से संपर्क किया गया है और उन्हें मतदान के लिए वापस आने की अपील की गई है। शेष श्रमिकों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि उन्हें मतदान की जानकारी देते हुए मतदान अवश्य करने जागरुक किया जाए।

Hindi News / Ambikapur / कलेक्टर ने पलायन श्रमिकों को किया वीडियो कॉल, कहा- घर आजा संगी वोट देहे बर

ट्रेंडिंग वीडियो