scriptDiwali 2023: नरक चर्तुदशी आज, स्वास्थ्य सुरक्षा और अकाल मृत्यु से बचने होगी यम की पूजा | Worship Yam will be necessary for health protection avoid death | Patrika News
बिलासपुर

Diwali 2023: नरक चर्तुदशी आज, स्वास्थ्य सुरक्षा और अकाल मृत्यु से बचने होगी यम की पूजा

CG News: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि शनिवार को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी।

बिलासपुरNov 11, 2023 / 10:36 am

योगेश मिश्रा

Diwali 2023: नरक चर्तुदशी आज, स्वास्थ्य सुरक्षा और अकाल मृत्यु से बचने होगी यम की पूजा

Diwali 2023: नरक चर्तुदशी आज, स्वास्थ्य सुरक्षा और अकाल मृत्यु से बचने होगी यम की पूजा

बिलासपुर। CG News: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि शनिवार को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। इसे छोटी दिवाली, रूप चौदस, रूप चतुर्दशी के नामों से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी का खास महत्व है। इस दिन मृत्यु के देवता यमराज और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है। नरक चतुर्दशी का पूजन अकाल मृत्यु से मुक्ति और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए किया जाता है। रूप चौदस के दिन संध्या के समय दीपक जलाए जाते हैं और चारों ओर रोशनी की जाती है। ज्योतिषविद जगदानंद झा के अनुसार इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का भी विधान है। ऐसी मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी की विधि अनुसार पूजा करने से जीवन के समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: धोती-कुर्ता छोड़ अब जींस और शर्ट में दिखने लगे प्रत्याशी



नरक चतुर्दशी का महत्व

ज्योतिषविद पंडित ओंकार शर्माके अनुसार नरक चतुर्दशी का सनातन धर्म में काफी महत्व है। इस पर्व को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं। हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा के साथ राक्षस नरकासुर का वध किया और 16000 गोपियों को बचाया। नरक चतुर्दशी बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। भक्तों को इस शुभ दिन पर भगवान कृष्ण की पूजा- अर्चना करनी चाहिए। कुछ क्षेत्रों में इस दिन को काली चौदस के रूप में भी मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें

Diwali 2023: धान से बने झूमर व दीये की बिक्री बढ़ी, 50-100 रुपए में बच्चों के लिए खास गुल्लक वाला रसोई गैस सिलेंडर

पर्व पर करें ये उपाय

पंडितों के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन यमराज के नाम से दीपक जलाएं और इसे दक्षिण दिशा में रखें। मान्यता है कि यम के नाम का यह दीपक जलाने से पाप नष्ट होते हैं। दक्षिण दिशा पितरों की दिशा मानी जाती है। ऐसे में इस दिशा में दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही नरक चतुर्दशी के दिन अपने घर के बाहर भी कम से कम 14 दीपक जलाएं। साथ ही दीया जलाकर भगवान कृष्ण की पूजा करें और उन्हें खीर, हलवा और सूखे मेवे, मिठाइयों का भोग लगाएं।
यह भी पढ़ें

Crime News: ट्रक में लोड सामान चुरा रहे थे बदमाश, ड्राइवर की नींद खुलने पर कर दी थी हत्या

रूप चौदस नरक चतुर्दशी के दिन यम देवता का पूजन अकाल मृत्यु से मुक्ति के लिए किया जाता है। वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नामक असुर का बध किया था। साथ ही इस दिन उबटन लगाकर स्नान किया जाता है, इसलिए इसे रूप चौदस भी कहा जाता है।
हनुमान आराधना इसलिए जरूरी

हनुमान जी की जन्मतिथि को लेकर कई मान्यताएं हैं। वाल्मीकि की रामायण के अनुसार माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन स्वाति नक्षत्र में हुआ था। यह तिथि दिवाली से एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी की तिथि के रूप में पड़ती है। इसलिए नरक चतुर्दशी पर भगवान हनुमान की पूजा का भी विधान माना गया है। इस तिथि के दिन आप सुबह सबसे पहले स्नान करें। इसके बाद हनुमान जी के आगे दीपक जलाकर उनका ध्यान करें। फिर बूंदी का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

Hindi News / Bilaspur / Diwali 2023: नरक चर्तुदशी आज, स्वास्थ्य सुरक्षा और अकाल मृत्यु से बचने होगी यम की पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो