पति बना हैवान! दिनदहाड़े पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, खून से सनी लाश देख मासूम के उड़े होश…सनसनी
ज्योतिष एवं वास्तुविद पं. नूतन शर्मा के अनुसार वैसाख का माह अत्यंत फलदायी होता है। इस माह में 8 बार सर्वार्थ सिद्धि योग, 2 बार अमृत सिद्धि योग और 2 बार त्रिपुष्कर योग रहेगा। बैसाख माह 23 मई तक रहेगा। इस माह में वल्लभाचार्य, आदि शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, बगलामुखी और नरसिंह जयंती भी रहेगी।May Month Festivals: भगवान विष्णु की पूजा करना होता है शुभ- पं. अग्निहोत्री
पं. ओंकार अग्निहोत्री के अनुसार वैसाख का माह श्रेष्ठ फलदायी माना जाता है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होता है। साथ ही भगवान शिव के लिए जलधारी भी रखी जाती है। इस माह में तुलसी और पीपल के पेड़ की पूजा करने का भी विधान है। पूरे माह आराधना करने से भंगवान विष्णु की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।May 2024 Festival Calendar: वैसाख माह में कब क्या…
29 अप्रेल अर्जुन देव जयंती1 मई शीतला अष्टमी
4 मई वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
5 मई प्रदोष व्रत
8 मई स्नानदान अमावस्या
12 मई शंकराचार्य जयंती
13 मई रामानुजाचार्य जयंती
14 मई गंगा सप्तमी
16 मई बगलामुखी जयंती
19 मई मोहिनी एकादशी
20 मई प्रदोष व्रत
21 मई नृसिंह जयंती