समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा वंदे मातरमï् मित्र मंडल- स्वामी परमात्मानंद
वंदे मातरम् मित्र मंडल की 99 वीं बैठक अय्यप्पा मंदिर में हुई जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी परमात्मानंद जी और विशेष अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे रहे।
Vande Matram Mitr Mandal ki Baithak
बिलासपुर . वंदे मातरम् मित्र मंडल की 99 वीं बैठक अय्यप्पा मंदिर में हुई जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी परमात्मानंद जी और विशेष अतिथि अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे रहे।
स्वामी परमात्मानंद ने अपने उद्बोधन में मित्र मंडल द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मित्र मंडल समाज के सभी वर्गों की निस्वार्थ सेवा एवम उत्थान में लगा है। विशेष कर सफाई मित्रों को दिए गए सम्मान उनकी बस्ती में हनुमान मंदिर के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि मित्र मंडल समाज के सबसे निचले तबके एवम वंचितों को अपने साथ लेकर चल रहा है और उनकी सेवा में लगा है। अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने कहा कि वंदे मातरम् मित्र मंडल समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे ने संबोधित करते हुए एक ही मंत्र दिया ‘संघटित रहो’ तो सब काम में आप विजयी होंगे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को किया सम्मानित
इस अवसर पर समाज सेवा के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा संगठन के लिए किए गए कार्यों में अतुलनीय सहयोग देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में आराधना त्रिपाठी (स्पंदन)कैंर रेागियों के लिए सहायतार्थ, मीना गोस्वामी- सिम्स में रोगियों के नि:शुल्क सहायता,नितिशा पमनानी(नारी शक्ति टीम)-लव जेहाद से पीडि़़त बेटियों को सहायता, माधव मजूमदार(सेवा एक नई पहल)नि:शुल्क मेडिकल उपकरण एवं सामग्री उपलव्ध कराना।इनके साथ वंदे मातरम् मित्र मंडल के अनेक सदस्यों को जिन्होंने पिछले दो वर्षों में मित्र मंडल में उत्कृष्ट योगदान दिया एस एन तिवारी, जय प्रकाश लाल,रमेश चौधरी,श्याम भाई,बालगोविंद अग्रवाल,अरविंद गर्ग, नित्यानंद अग्रवाल,मोहन अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,प्रफुल्ल मिश्रा,उमाशंकर जायसवाल,नारायण गिरी गोस्वामी, डॉ संजय जैन, डॉ अजीत मिश्रा, डॉ विधाराम किशनानी,वीर कुमार जैन, डॉ विनोद तिवारी, डॉ के के साव, पी सी अग्रवाल, विजय चावड़ा, डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ नीता श्रीवास्तव, पवन गोयल, अनिल नायर,सौमित्र गुप्ता,पृथ्वी पाल सहगल, राजीव अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, शिवकुमार वर्मा, बैजनाथ राय, रामचंद्र दुबे, भृगु अवस्थी, राजीव नयन शर्मा शैफाली घोष, दिनेश स्वर्णकार, प्रमोद जैन, नरेंद्र साहू को सम्मानित किया गया।
Hindi News / Bilaspur / समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा वंदे मातरमï् मित्र मंडल- स्वामी परमात्मानंद