scriptCG Breaking सीयू में तनाव, विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील, देखें वीडियो | University campus transformed into police camp | Patrika News
बिलासपुर

CG Breaking सीयू में तनाव, विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील, देखें वीडियो

पुलिस ने धारा 3 एवं आईपीसी की धारा 427 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

बिलासपुरJan 21, 2018 / 02:58 pm

Amil Shrivas

cu
बिलासपुर . छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद इतना उग्र रुप धारण कर लिया है कि सीयू प्रबंधन को पुलिस बल बुलानी पड़ी। छात्रों और सीयू प्रबंधन के बीच तनातनी के चलते विश्वविद्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। तनाव इतना अधिक है कि पुलिस कभी भी लाठी चार्ज कर सकती है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयू) प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोनी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने धारा 3 एवं आईपीसी की धारा 427 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामला शुक्रवार की रात मेस से दिए जा रहे घटिया भोजन और इस पर हंगामे का है। स्वामी विवेकानंद ब्वायज हॉस्टल में शुक्रवार रात छात्रों ने घटिया भोजन परोसे जाने को लेकर बवाल मचाया था। नाराज छात्रों ने मेस के आसपास की बिजली गुल कर चीफ वार्डन की कार में तोडफ़ोड़ करते हुए मेस की टेबल-कुर्सियां पटककर तोड़ दी थी। नाराज छात्र पिछले 6 महीने से घटिया भोजन परोसे जाने को लेकर प्रबंधन से नाराज चल रहे हैं।
READ MORE : घर बैठे कमाइए लाखों रुपए, बिलासपुर के आलू भी बेच सकते है यहां तो जशपुर का टमाटर भी…यकीन नहीं तो देखें

cu
IMAGE CREDIT: Patrika
शुक्रवार को एक छात्र शुभम की तबीयत बिगड़ी तो वे और भड़क गए। मेस में स्तरहीन भोजन परोसे जाने के विरोध में शुभम ने तीन दिन से खाना नहीं खाया था। बिस्किट खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, वह उल्टियां करने लगा। सीयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल अभिजीत तिवारी ने शनिवार को छात्रों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कोनी थाने में धारा 3 एवं आईपीसी की धारा 427 के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। शनिवार को सीयू में दिनभर इस घटना को लेकर हलचल मची रही। कुलपति अंजिला गुप्ता, कुलसचिव डॉ. बीएन तिवारी, चीफ वार्डन डॉ. एसएस सिंह, डीएसडब्लयू डॉ. एमएन त्रिपाठी मामले की जानकारी लेते रहे। छात्रों के खिलाफ एफआईआर कराने को लेकर प्रबंधन के बीच दिनभर उहापोह की स्थिति रही।
READ MORE : कर्मचारी आंदोलनों में शिथिलता आई पर कमजोर नहीं हुआ : पीएल यादव
घटिया खाने को लेकर 6 माह से तनातनी : सीयू में घटिया खाने को लेकर छात्रों व प्रबंधन के बीच तनातनी की ये कोई पहली घटना नहीं है। 6 माह में करीब एक दर्जन बार छात्रों, वार्डन मुरली मनोहर और चीफ वार्डन डॉ. सिंह के बीच तनातनी की स्थिति बनी। छात्र मेस प्रबंधन को बदले जाने की मांग कई बार कर चुके हैं। लेकिन सीयू प्रशासन ने इसे लेकर चुप्पी साध रखी है। लिखित में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ना ही बदइंतजामी दूर की जा सकी। मेस की सफाई, पानी की टंकी मं सफाई को लेकर तो छात्रों ने बोलना ही बंद कर दिया है।
प्रबंधन ने कहा ‘माहौल खराब कर रहे छात्र : सीयू प्रबंधन की ओर से थाने में शिकायत करते हुए कहा गया है कि छात्र छोटी सी बात को लेकर माहौल खराब कर रहे हैं। कुछ छात्रों ने सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान किया है।
READ MORE : राजस्व मंडल का नया भवन बनाने काट दिए दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़, देखें वीडियो
cu
IMAGE CREDIT: patrika
सीसीटीवी फुटेज देखेगी पुलिस : पुलिस सीयू परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। इसी आधार पर छात्रों की पहचान व उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक कुलसचिव ने कहा, बीमारी का दिखावा कर रहा छात्र : सहायक कुलसचिव ने कोनी थाने में घटना की शिकायत करते हुए छात्रों पर ढेरों आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों ने भारी तोडफ़ोड़ की। सीयू के अधिकारियों व प्राध्यापकों पर पत्थर व लोहे के राड से हमला किया। अधिकारियों ने किसी तरह खुद को बचाया। इस बीच एक छात्र शुभम बीमार होने का दिखावा करता रहा।

Hindi News / Bilaspur / CG Breaking सीयू में तनाव, विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो