scriptशिक्षाकर्मियों को तीन दिन में स्कूल लौटने का अल्टीमेटम, नहीं तो हो जाएंगे बर्खास्त, विडियो | Ultimatum to return to school teachers in three days | Patrika News
बिलासपुर

शिक्षाकर्मियों को तीन दिन में स्कूल लौटने का अल्टीमेटम, नहीं तो हो जाएंगे बर्खास्त, विडियो

संबंधित जिलों में जिन परिवीक्षाधीन और स्थानांतरित ऐसे शिक्षक 20 तारीख से अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर हैं

बिलासपुरNov 23, 2017 / 01:40 pm

Amil Shrivas

strike
बिलासपुर . राज्य सरकार ने हड़ताल कर रहे शिक्षाकर्मियों को स्कूलों में वापस लौटने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया है। शासन द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि अगर वह तीन दिन में अपने कार्य में वापस नहीं जाते तो उन पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके राउत ने २२ नवंबर को सभी जिला पंचायतों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं में पदस्थ शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी अनाधिकृत रूप से 20 नवम्बर से आंदोलनरत हैं। संबंधित जिलों में जिन परिवीक्षाधीन और स्थानांतरित ऐसे शिक्षक 20 तारीख से अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर हैं, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। अपर मुख्य सचिव ने परिपत्र में अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें तीन दिन के भीतर संबंधित स्कूलों में उपस्थित होने और अध्यापन कार्य करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में अधिकारियों से कहा गया है कि नोटिस जारी होने पर भी तीन दिन के भीतर यदि यह शिक्षक संबंधित शालाओं में कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत संवर्ग भर्ती तथा सेवा की शर्तें, नियम 2012 के तहत सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाए।
READ MORE : हड़ताली फार्मासिस्ट को अस्पताल से नहीं दी जा रही छुट्टी, बनाया बंधक, देखें वीडियो

strike
IMAGE CREDIT: patrika
इसके साथ ही एक वर्ष के भीतर जो शिक्षक पंचायत संवर्ग स्थानांतरित होकर जिले के स्कूलों में पदस्थ हैं, उन्हें भी संबंधित शालाओं में दो दिन का नोटिस देकर कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए जाए। यदि समय-सीमा में वे अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते तो उन्हें जहां से वह स्थानांतरित होकर आए हैं, वहां के स्कूलों में वापस करने की कार्रवाई की जाए।
ढ़ाई हजार शिक्षाकर्मी हुए शामिल : ढ़ाई हजार शिक्षाकर्मी धरने के तीसरे दिन शामिल हुए। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। मोर्चा के बिल्हा विकासखंड के लगभग ढ़ाई हजार शिक्षा कर्मी आंदोलन में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, कांगे्रस के पदाधिकारी नेहरू चौक पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। शिक्षा कर्मियों के संविलियन समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से जिले समेत राज्य के एक लाख से अधिक शिक्षा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिले बिल्हा विकासखंड के लगभग 28 सौ शिक्षा कर्मियों में अधिकांश लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल है। इससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई का कार्य ठप है।
READ MORE : राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बदइंतजामी, मेजबानों पर भड़के मेहमान खिलाड़ी बोले-नहीं आएंगे दोबारा, देखें वीडियो
strike
IMAGE CREDIT: patrika
आंदोलन का समर्थन : शिक्षा कर्मियों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए बुधवार को दोपहर 2.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी आंदोलन स्थल पर पहुंचे। जोगी करीब पंद्रह मिनट तक रुके । इस दौरान उन्होंने शिक्षा कर्मियों की मांगों को जायज ठहराया। आंदोलन का शहर कांगे्रस अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवा मिश्रा सहित अन्य लोगों ने समर्थन किया।
इन्होंने किया सभा को संबोधित : धरना आंदोलन सभा को मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष साधेलाल पटेल, रजनीश पांडेय , कमल नारायण गौरहा, असीम वर्मा, पूजा गौरहा, नर्मदा प्रसाद गढे़वाल, योगेश पांडेय, अनिल वर्मा, प्रमेंद्र सिंह, भूपेंद्र बनाफर , आलोक पांडेय, तुलिका सिंह , संदीप त्रिपाठी, धीरेंद्र पाठक, रागिनी वर्मा, दिलीप तिवारी, लक्ष्मण धुरी आदि ने संबोधित किया।

Hindi News / Bilaspur / शिक्षाकर्मियों को तीन दिन में स्कूल लौटने का अल्टीमेटम, नहीं तो हो जाएंगे बर्खास्त, विडियो

ट्रेंडिंग वीडियो