scriptTopic of the day: शहर की समस्याओं पर कांग्रेस प्रवक्ता से बातचीत, देखें वीडियो | Topic of the day: discussions on city issues with congress spokesman | Patrika News
बिलासपुर

Topic of the day: शहर की समस्याओं पर कांग्रेस प्रवक्ता से बातचीत, देखें वीडियो

कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शैलेन्द्र जाससवाल ने सोमवार को पत्रिका टापिक ऑफ द डे पर शहर समस्याओं पर खुलकर चर्चा की।

बिलासपुरJan 22, 2018 / 01:11 pm

Amil Shrivas

topic of the day
बिलासपुर। कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शैलेन्द्र जाससवाल ने सोमवार को पत्रिका टापिक ऑफ द डे पर शहर समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। उन्होने शहर की समस्यओं पर चर्चा करते हुए कहा पिछले 8 साल से चल रही सीवरेज प्रोजेक्ट आम आदमी के लिए बड़ी समस्या बन गई है। दिन में जो सड़क अच्छी खासी दिखाई देती है दूसरे दिन घर से निकलते ही खुदी हुई नजर आती है। सीवरेज के काम को देखकर ऐसा लगता है किसी अनपढ़ डाक्टर के हाथ में कैची पकड़ा दिया गया हो।औरजहां पर पा रहा है वही पर काट रहा है। यह सब बिना प्लानिंग के कारण करने के कारण हुआ है। नगर निगम पाइप लाइन विस्तार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है लेकिन अभी भी 700 मीटर पाइप लाइन नाली के अन्दर है। नगर निगम लोगों को साफ पानी नहीं दे पा रही है। नगर निगम द्वारा शहरवासियों को गंदा पानी पिलाने के नाम पर फटकार भी लगा चुका है। इसके बावजूद अभी लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। कांग्रेस पार्षद दल की ओर से आयुक्त महापौर और सभापित को पत्र लिखकर विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अधिकारी काम पर कम कमीशन खोरी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। किसी भी कार्य को प्लानिंग के शुरु नहीं किया जाता है। कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है वह अपना काम पूरी इमानदारी से कर रहा है लेकिन भाजपा केवल भ्रष्टाचार में डूगबा है। शहर विकास के लिए शासन से करोड़ों रुपए आ रहा है लेकिन वह कहां जा रहा है यह नहीं बता पाते हैं। कांग्रेस पार्टी को विकास भवन में जो कार्यालय दिया गया है वह तीसरी मंजिल में है। कांग्रेस के पार्षद प्रतिदिन नगर निगम अपने वार्ड की समस्याआ को लेकर जाते हैं। जायसवाल ले कहा भाजपा अपना काम नहीं कर पा रही है। जनता कांग्रेस को एक साल हुआ है एक साल बाद इसका अस्तित्व समाज हो जाएगा। आने वाले साल में कांग्रेस की सरकार होगी तब खुदाई कर पैसा खाने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / Topic of the day: शहर की समस्याओं पर कांग्रेस प्रवक्ता से बातचीत, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो