scriptचलती TRAIN से यात्री को धक्का देने वाले तीन टीटीआई के नाम आए सामने, जल्द होगी कार्रवाई | Three TTI names pushing passenger face | Patrika News
बिलासपुर

चलती TRAIN से यात्री को धक्का देने वाले तीन टीटीआई के नाम आए सामने, जल्द होगी कार्रवाई

इन तीनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुरOct 26, 2018 / 05:56 pm

Amil Shrivas

train

NWR will add extra coach in train

बिलासपुर. वेंकेट नगर रेलवे स्टेशन के पास नौतनवा एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से धक्का देने के मामले में तीन टीटीई की पहचान हो चुकी है। इन तीनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE : 4 दिनों बाद भी टीटीई की नहीं कराई गई पहचान परेड

मालूम हो कि नौतनवां एक्सप्रेस में 13 अक्टूबर की सुबह पेंड्रा के कुडकई निवासी इंद्र कुमार कश्यप को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरने का मामला सामने आया था। जिस पर रायपुर सीनियर डीसीएम कार्यालय में तीनों टीटीई को थाने तलब होने का निर्देश पुलिस ने दिया था। आदेश के बाद गुरुवार को तीनों टीटीई सीनियर टीटीई प्रदीप धनवार, जूनियर टीटीई उमेश कुमार कोड़कर व अजीत कुमार प्रसाद अनूपपुर जीआरपी थाने में पेश हुआ और अपना-अपना बयान दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार तीनों ही टीटीई ने ऐसी किसी घटना के होने से ही इंकार किया था। जीआरपी द्वारा सिम्स और अपोलो हास्पिटल में पीडि़त के इलाज संबंधी दस्तावेज लेकर उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Bilaspur / चलती TRAIN से यात्री को धक्का देने वाले तीन टीटीआई के नाम आए सामने, जल्द होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो