कंपनी के पास संसाधन व स्टाफ की कमी : जिस कंपनी को स्मार्ट कार्ड का काम दिया गया है, उस कंपनी के पास संसाधन व स्टाफ का टोटा है। इससे कंपनी एक साथ अधिक स्थानों पर काम नहीं कर पा रही।
ये है गड़बड़ी : अंगूठे का निशान नहीं मिल रहा। कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम नहीं हैं। नाम सही है तो सरनेम गलत, फोटो किसी और की लगी है। महिला के नाम पर बने कार्ड में पति की जगह किसी और का नाम लिखा है। पुरुष के नाम पर बने कार्ड में पत्नी का नाम कुछ और है। इस तहर की कई गड़बडिय़ां हैं।
बीबी बोर्डे, सीएमएचओ
सुविधा नहीं मिल पा रही : स्मार्ट कार्ड में गडबड़ी की अनेक शिकायतें मिल रही हैं। इसके कारण लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
डॉ. रमणेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक सिम्स।