मेस की व्यवस्था कमेटी के जिम्मे : एक बात अवश्य है कि छात्रों द्वारा मेस के घटिया खाने के लिए सीयू प्रबंधन को जिममेदार ठहराया जा रहा है। लेकिन मेस की पूरी व्यवस्था पिछले 6 महीने से छात्रों की दो सदस्यीय कमेटी के पास थी। इसमें इकानामिक्स का छात्र दुलेश्वर कुमार और बीटेक का छात्र अमित कुमार शामिल बताया जा रहा है। हालांकि इन छात्रों द्वारा इस्तीफा दिए बात भी कही जा रही है। छात्रों पर मेस के 14 लाख रुपए लंबित रखने का मामला भी सामने आ रहा है।
थोड़ा वक्त लगेगा : मेस के लिए आनलाइन टेंडर जारी कर दिया गया है। पूरी प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छात्रों को मेस से खाना दिया जा रहा है। भोजन पर छात्रों ने सहमति जताई है, किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।
प्रतिभा जे मिश्रा, मीडिया प्रभारी, सीयू