scriptबवाल के बाद हरकत में आया प्रबंधन, टेंडर जारी | Tender issued at Central University | Patrika News
बिलासपुर

बवाल के बाद हरकत में आया प्रबंधन, टेंडर जारी

विवेकानंद हास्टल के छात्रों ने घटिया भोजन के विरोध में शुक्रवार की देर रात जमकर हंगामा मचाया था।

बिलासपुरJan 23, 2018 / 02:55 pm

Amil Shrivas

cu
बिलासपुर . सीयू प्रबंधन ने मेस के लिए आनलाइन टेंडर जारी कर दिए हंै। प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को नई मेस से खाना मिलने लगेगा। फिलहाल इसमें कुछ वक्त लग सकता है। फिलहाल छात्रों के लिए खाना मेस में ही बनाकर दिया जा रहा है। प्रबंधन की और से बयान जारी कर कहा गया है वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छात्रों को भोजन मेस से दिया जा रहा है। इस पर छात्रों ने सहमति जताई है और भोजन कर रहे हैं। विवेकानंद हास्टल के छात्रों ने घटिया भोजन के विरोध में शुक्रवार की देर रात जमकर हंगामा मचाया था। परिसर में तोडफ़ोड़ के साथ ही कार एवं मेस का फर्नीचर भी तोड़ दिया था। एक छात्र के बीमार होने के बाद छात्र उग्र हो गए थे। कॉलेज प्रबंधन ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ कोनी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
READ MORE : CG Breaking सीयू में तनाव, विवि परिसर पुलिस छावनी में तब्दील, देखें वीडियो
एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन : एनएसयूआई ने विरोध जताते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी कर कहा है कि अगर एफआईआर वापस नहीं ली गई तो उग्र आंदोलन करेंगे। छात्र नेता वसीम खान के साथ अमितेश राय, मणी वैष्णव, अंशुल वालिया, सरफराज, मोहसिन वैष्णव, आदित्य बिडिका, सन्नी ठाकुर, दानिश खान समेत अन्य छात्रों ने सीयू के नाम दिए ज्ञापन में कहा है कि छात्रों से सालाना सवा करोड़ रुपए लेने के बाद भी घटिया खाना देना शर्मनाक है। इसमें शीघ्र सुधार करते हुए एफआईआर वापस लें।
मेस की व्यवस्था कमेटी के जिम्मे : एक बात अवश्य है कि छात्रों द्वारा मेस के घटिया खाने के लिए सीयू प्रबंधन को जिममेदार ठहराया जा रहा है। लेकिन मेस की पूरी व्यवस्था पिछले 6 महीने से छात्रों की दो सदस्यीय कमेटी के पास थी। इसमें इकानामिक्स का छात्र दुलेश्वर कुमार और बीटेक का छात्र अमित कुमार शामिल बताया जा रहा है। हालांकि इन छात्रों द्वारा इस्तीफा दिए बात भी कही जा रही है। छात्रों पर मेस के 14 लाख रुपए लंबित रखने का मामला भी सामने आ रहा है।
थोड़ा वक्त लगेगा : मेस के लिए आनलाइन टेंडर जारी कर दिया गया है। पूरी प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छात्रों को मेस से खाना दिया जा रहा है। भोजन पर छात्रों ने सहमति जताई है, किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।
प्रतिभा जे मिश्रा, मीडिया प्रभारी, सीयू

Hindi News / Bilaspur / बवाल के बाद हरकत में आया प्रबंधन, टेंडर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो