scriptघर घूसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले चीनी और चना आलू गिरफ्तार | Sugar and gram potato arrested for assaulting woman in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

घर घूसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले चीनी और चना आलू गिरफ्तार

– घर में घुसकर महिला से मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार- पीड़िता ने बताया कि बच्चों के बीच लड़ाई हुई थी

बिलासपुरDec 12, 2020 / 11:27 pm

Ashish Gupta

arrest8.jpg
बिलासपुर. घर में घुसकर महिला से मारपीट करने और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले फरार आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पर पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। घटना के बाद से आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे।

वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील

सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी राजेश्वरी जोगी पति दुर्गा सोनी (35) निवासी मझवापारा ने 5 दिसम्बर को चना आलू व चीनी के द्वारा मारपीट कर शिकायत दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया कि बच्चों के बीच लड़ाई हुई थी इस पर चला आलू ने घर घूस कर उसके भतीजे राजदीप (9) को मार रहे थे। बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी थी। घर से जाते समय आरोपियों ने दो पहिया वाहन पर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मनाएगी काला दिवस

मामले की जांच कर रही सिविल लाइन पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चना आलू उर्फ सूरज कोसले पिता नरेश कोसले (19) मझवापारा व चीनी उर्फ प्रफुल्ल डाहिरे पिता रहस लाल डाहिरे (20) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / घर घूसकर महिला के साथ मारपीट करने वाले चीनी और चना आलू गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो