इंसानियत के नाते करें मदद : कठपुतली नाट्य व कला संस्थान की किरण मोइत्रा ने बताया कि वह ऑटो चालक कोमल दिवाकर की इंसानियत के नाते मदद कर रही है ताकि उसके बच्चों को नया जीवन मिल सके। एक गरीब आदमी के लिए इतना ज्यादा पैसा जुटा नामुमकिन है एेसे में शहर के लोगों को भी इंसानियत के नाते अवश्य मदद करनी चाहिए। यदि हमारे सहयोग से किसी का भला होता है तो हर किसी को खुशी को मिलेगी। हम बहुत सारा पैसा व्यर्थ ही खर्च कर देते है एेसे में जरूरतमंद की सहायता थोड़े-थोड़े पैसे देकर अवश्य करे।
पत्नी भी गुजरी है 6 माह पहले : ऑटो चालक कोमल दिवाकर की पत्नी ६ माह पहले ही किडनी फेलियर के कारण चल बसी है। उसके इलाज के लिए भी बहुत खर्च किया और अब एका एक बच्चे को इतनी बड़ी बीमारी ने घेर लिया है जिससे वह पूरी तरह से टूट गया है।