पुलिस के अनुसार मुरूम खदान निवासी शाहरूख खान पिता फैय्याद खान (29) शुक्रवार की शाम को शनिचरी बाजार से सब्जी खरीद कर अशोक नगर पहुंचा। रास्ते में दोस्त फैजल को देख बात करने लगा। इसी दौरान सैफअली खान वहां पहुंचा और शाहरूख खान से कहा कि मेरी बीबी पर बुरी नजर रखते हो, कहते हुए चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ वार करते हुए घायल कर दिया।
पति ने लगाया पत्नी के लापता होने का आरोप, अगले दिन वह जिला अध्यक्ष की बहू बन गई
फैजल व अन्य शाहरूख खान को लेकर सरकंडा थाने पहुंचे व घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सिम्स भेजा। और पुलिस सैफ अली खान की तलाश में लगी रही। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सैफअली खान खमतराई स्थित एक खंडरनुमा मकान में छिपा हुआ है । पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।