scriptयहाँ महिलाओं की हरकत से हलाकान हो गए थे यात्री, पकडे जाने पर हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश | seven woman thieves arrested by RPF police | Patrika News
बिलासपुर

यहाँ महिलाओं की हरकत से हलाकान हो गए थे यात्री, पकडे जाने पर हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

ट्रेनों में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला व उसके साथियों को आरपीएफ की टीम ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया (RPF arrest woman thieves in train)

बिलासपुरJul 02, 2019 / 09:09 pm

Saurabh Tiwari

seven woman thieves arrested by RPF police

यहाँ महिलाओं की हरकत से हलाकान हो गए थे यात्री, पकडे जाने पर हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

बिलासपुर. ट्रेनों में लगातार चोरी की वारदात (theft in train) को अंजाम देने वाली महिला व उसके साथियों को (woman thieves arrested) आरपीएफ की टीम ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। महिलाओं को पूछताछ के लिए जीआरपी के सुपुर्द किया है। एक महिला ने चोरी करना स्वीकर किया। आरोपी महिला के पास से एक मंगलसूत्र भी बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 35 हजार रुपए बताई जा रही है।
READ MORE – शादी में खाना खा रहे थे लोग, अचानक हुआ ऐसा हादसा के घराती – बाराती आ गए दहशत में

आरपीएफ टास्क टीम (RPD task team) को सूचना मिली की बिलासपुर रेलवे स्टेशन (Bilaspur railway station) के प्लेटफॉर्म नं. 4-5 में कुछ महिलाओं की गतिविधिया संदिग्ध है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने दबिश देकर महिलाओं को हिरासत में ले लिया। (crime in train) पूछताछ के दौरान सभी महिलाएं जीआरपी को गोलमोल जवाब देती रही। सकती बरतने पर एक महिला सरिता कोरबा लोकल टे्रन से मंगलसूत्र चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी सरिता पति ढूरकू गिरी (25) निवासी कोरकोना पोंडी कोरबा को 41,1-4 व 379 के तहत गिरफ्तार किया है। वही अन्य 6 महिलाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 109 के तहत गिरफ्तार किया है।
READ MORE – पहले किया शादी का वादा फिर मुकर गया असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सालों से दैहिक शोषण कर रहे व्यक्ति को अब खोज रही पुलिस

गिरफ्तार हुई महिलाएं (women arrested) : शांति गिरी पति प्रेमनाथ गिरी (45) पोड़ी कोरबा, शिवकुमारी गिरी गोस्वामी पति बोदो गिरी गोस्वामी (22) कोरकोना पोडी कोरबा, बसती गिरी पति कमल साय (34) कोरकोना पोडी कोरबा, कौशल्या गिरी पति हरत गिरी (25) कोरकोना पोडी कोरबा, मधु डेढ़े पति मुकेश (30) डेरागढ़ बारद्वार जांजगीर, किसानीन बाई गिरी पति ज्ञानी गिरी (35) कोरकोना पोडी कोरबा
ट्रेनों में चोरी करने की लगातार शिकायत जो आ रही है उनमें महिला चोर गिरोह सक्रिय है। संदेह के आधार पर कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर जीआरपी के सुपुर्द किया है। महिलाओं पर जीआरपी कार्रवाई कर रही है।
ऋषि कुमार शुक्ला सीनियर डीएससी

Hindi News / Bilaspur / यहाँ महिलाओं की हरकत से हलाकान हो गए थे यात्री, पकडे जाने पर हुआ खुलासा तो उड़ गए सबके होश

ट्रेंडिंग वीडियो