पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्ती का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान हो सके ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। तोरवा पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए जिले के सभी थानों के अलावा वाट्सएप व सोशल मीडिया ग्रुप में भी पोस्ट कर अज्ञात शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बहरहाल पुलिस मर्ग पर से जांच कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए जहां यह लाश मिली है, उस क्षेत्र में लगातार लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
हत्या या कुछ और..?
अज्ञात मृतक का
शव झाड़ियों के बीच कटाव वाले गड्ढे में फंसा हुआ था। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि शायद दिशा मैदान या फिर नहाने के बाद युवक आ रहा होगा और किसी कारण से गिर कर घायल हो गया होगा। उचित समय पर सहायता न मिलने की वजह से मौत हो गई होगी। दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने हत्या तो नहीं कर दिया है।
झाड़ियों को काटकर निकाला शव को बाहर…
तोरवा पुलिस सूचना के बाद जब घटना स्थल पहुंची तो देखा झाड़ियों के बीच पानी कटाव की वजह से बने गड्ढे में युवक का अर्धनग्न शव पड़ा हुआ था। पंचनामा करने के लिए पुलिस के जवानों ने मौके पर झाड़ियों को काट कर जगह को साफ किया और फिर पंचनामा के बाद शव को बाहर निकाल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया।
भीक्षा मांगने की बात आ रही सामने…
पुलिस ने मौके पर लोगो से पूछताछ की तो पता चला अज्ञात मृतक कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा था। वह आने जाने वालो से भीक्षा मांग कर अपना गुजर बसर कर रहा था। मृतक कौन है और कहां से आया था, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
पास में मिले पर्स में मिला ₹10 व कागज
तोरवा पुलिस ने मौके पर पंचनामा किया तो शव से कुछ दूर पर मृतक का कपड़ा मिला। कपड़े की जांच में तोरवा पुलिस को पर्स मिला। पर्स में 10 रुपए व एक लेटर था, लेटर में लिखे नम्बर पर कॉल कर मृतक के संबंध में पूछताछ की गई तो फोन रिसीव करने वाले ने ऐसे किसी भी व्यक्ति को न जानने की बात कही। तोरवा मानिकपुर के पास
एक अज्ञात युवक का झाडियों के बीच शव मिला है। युवक की मौत किन कारणों से हुई पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा। पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।