scriptSECR जीएम ने किया रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण, रेलवे क्वार्टर, ओपन जिम का किया शुभारंभ | SECR GM inaugurates open gym in Raipur railway division | Patrika News
बिलासपुर

SECR जीएम ने किया रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण, रेलवे क्वार्टर, ओपन जिम का किया शुभारंभ

– दल्लीराजहरा से रायपुर सेक्शन में निर्माण समेत अन्य कार्यों का लिया जायजा .
 

बिलासपुरJan 09, 2021 / 02:06 am

CG Desk

secr.jpg
बिलासपुर. एसईसीआर जीएम (SECR GM ) गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को रायपुर रेल मंडल (SECR GM ) का वार्षिक निरीक्षण किया। दल्लीराजहरा से रायपुर सेक्शन के बीच चल रहे निर्माण व अन्य कार्यों का जायजा लिया और रेलवे क्वार्टर व ओपन जिम का शुभारंभ किया।
जीएम ने दल्लीराजहरा से कुसुमकसा, बालोद,लाटाबोर, गुंडरदेही, रिसामा, मरौदा, दुर्ग, रायपुर तक किए गए दौरे में महाप्रबंधक बनर्जी ने दल्लीराजहरा स्टेशन में निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। दल्लीराजहरा स्टेशन पर 25 नवनिर्मित रेल आवास टाइप-2 का शुभारंभ, आरपीएफ बैरक, रेलवे स्टाफ क्वार्टरों का निरीक्षण किया गया। दल्लीराजहरा में बाल उद्यान एवं ओपन जिम का शुभारंभ किया गया। फ्रेट मेंटेनेंस सुविधा कैरिज एंड वैगन का शुभारंभ किया एवं बीओबीएसएन (एच) वैगन मेंटेनेंस पुस्तक का विमोचन किया।
जीएम बनर्जी ने वृक्षारोपण करने के साथ साथ स्थानीय प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कुसुमकसा- बालोद सेक्शन के रेलवे ट्रैक पर कार्यरत डीटीएम-26 का निरीक्षण किया और गैंग के सदस्य ट्रैकमेनों से संरक्षा उपायों पर चर्चा करते हुए उनके कार्य प्रणाली की जानकारी ली । साथ ही ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रैक एवं माइनर आर्च ब्रिज का निरीक्षण किया। बालोद स्टेशन पर जीएम ने केबिन का निरीक्षण ,समपार फाटक संख्या डीडी -48 के संचालन की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। बालोद में प्रस्तावित ओएचईपीएसआई डिपो का शिलान्यास किया ।
पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जीएम ने दुर्ग स्टेशन के कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया और विधायक दुर्ग अरुण वोरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं इन्फ्रास्ट्रक्चर के विषयों पर जनप्रतिनिधियों, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने ज्ञापन सौपा । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में बने नए स्काड़ा केंद्र कर्षण शक्ति नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया। निरीक्षण के दौरान जीएम बनर्जी के साथ सचिव हिमांशु जैन , सीपीआरओ सांकेत रंजन ,रायपुर डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष ,रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Bilaspur / SECR जीएम ने किया रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण, रेलवे क्वार्टर, ओपन जिम का किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो