scriptराणी सती मंदिर में मनाया वार्षिक उत्सव | Rani sati Temple is celebrated in the annual Festival | Patrika News
बिलासपुर

राणी सती मंदिर में मनाया वार्षिक उत्सव

रिंग रोड टू स्थित राणी सती मंदिर में रविवार को ग्यारहवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुरFeb 07, 2016 / 02:12 pm

Kajal Kiran Kashyap

rani sati

rani sati

बिलासपुर. रिंग रोड टू स्थित राणी सती मंदिर में रविवार को ग्यारहवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्सव में मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
राणी सती के ग्यारहवें वार्षिक उत्सव की शुरुआत मंगल आरती के साथ हुई।

इसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। राणी सती का समाज की महिलाओं ने फूलों से आकर्षक शृंगार किया। महिलाओं ने भजन गाकर राणी सती की आराधना की। मारवाड़ी समाज के लोगों ने कुल पूजा कर राणी सती का आर्शीवाद लिया। शाम को कोलकाता से आए भजन गायक उज्वल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / राणी सती मंदिर में मनाया वार्षिक उत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो