scriptBilaspur-Usalapur Flyover Bridge: उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज देश को समर्पित, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण | PM Modi inaugurated to Bilaspur-Uslapur flyover bridge | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur-Usalapur Flyover Bridge: उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज देश को समर्पित, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

Bilaspur-Usalapur Flyover Bridge: 280 करोड़ की लागत से भिलाई में बने 50 मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन करने वाले प्लांट व उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण कर पीएम मोदी देश को समर्पित किया

बिलासपुरFeb 24, 2024 / 03:01 pm

चंदू निर्मलकर

bilaspur_usalpur.jpg
Usalapur Flyover Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एसईसीआर जोन के लोगों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज दो महत्वपूर्ण योजना देश को समर्पित कर दिया। 280 करोड़ की लागत से भिलाई में बने 50 मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन करने वाले प्लांट व उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण कर पीएम मोदी देश को समर्पित किया।
बिलासपुर-उसलापुर के बीच 10 किलोमीटर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 303 करोड़ की लागत से हुआ है। इसके लोकार्पण के बाद झारसुगुड़ा की ओर से आने वाली मालगाड़ियों को फ्लाई ओवर के माध्यम से सीधे उसलापुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इससे ट्रेनों के सफल संचालन के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

रेलवे प्रशासन ने 10.4 किमी लंबे रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था। 2005-06 के बजट में इसे शामिल करते हुए रेल मंत्रालय ने इसकी घोषणा की और 35.81 करोड़ रुपए मंजूर किए। रेलवे विकास निगम लिमिटेड को इसके सर्वे और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम सौंपा।
आरवीएनएल ने पहले अलाइनमेंट का सर्वे किया और उसके बाद उसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की थी। प्रोजेक्ट के लिए कुल 17.285 हेक्टेयर जमीन की आवश्यता थी, जिसमें 15.71 हेक्टेयर जमीन निजी व 1.175 हेक्टेयर जमीन सरकारी थी। जमीन अधिग्रहण न होने की वजह से प्रोजेक्ट लटका हुआ था।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur-Usalapur Flyover Bridge: उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज देश को समर्पित, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो