पत्नी भी गुजरी है 6 माह पहले : ऑटो चालक कोमल दिवाकर की पत्नी 6 माह पहले ही किडनी फेलियर के कारण चल बसी है। उसके इलाज के लिए भी बहुत खर्च किया और अब एका एक बच्चे को इतनी बड़ी बीमारी ने घेर लिया है जिससे वह पूरी तरह से टूट गया है।
कोमल दिवाकर ने गुरुवार को दोपहर आटो चालक संघ व कठपुतली कला संस्थान के द्वारा रैली निकाल कर बेटे के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई थी।
बिलासपुर•Nov 24, 2017 / 06:04 pm•
Amil Shrivas
Hindi News / Bilaspur / कैंसर पीडि़त बच्चे की मदद के लिए आगे आए लोग, कांग्रेस पदाधिकारी ने दिया पांच हजार का चेक