साइबर सेल में दर्ज कराई थी शिकायत
सेल में इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि उसके खाते से कटे रुपए कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड मुंबई एमएचआईएन में चला गया है। आज तक उनका पैसा वापस नहीं आ सका है।Patrika Raksha Kavach Abhiyan: APK फाइल भेजकर लाखों की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एक और ठगी से बचे
घटना के बाद पीड़ित को दो बार साइबर ठगों के कॉल आए। एक बार उनके मामा की आवाज में अंजान नंबर से कॉल आया और जरूरी काम के लिए रुपए मांगे। उन्होंने ठगी की आशंका में सबसे पहले मामा को कॉल किया तो पता चला कि उन्होंने ऐसी कोई मांग ही नहीं की।टॉपिक एक्सपर्ट
– कभी भी किसी के साथ अपने खाते से संबंधित पासवर्ड, ओटीपी इत्यादि गोपनीय जानकारी शेयर न करें।– बैंक द्वारा अपने ग्राहकों से कभी भी ओटीपी, पासवर्ड जैसी जानकारी नहीं मांगी जाती।
– कोई भी शंका होने पर बैंक शाखा में जाकर ही इस तरह की समस्या का निवारण करवाना उचित होता है।
– कभी भी अनजान नंबर पर कॉल करने से पहले, अनजान लिंक या कोड पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रमाणिकता सुनिश्चित कर लें।
– गूगल में बैंक सरकारी संस्थानों, विभिन्न विभागों इत्यादि के नंबर सर्च करने पर बहुत बार ठगों के नंबर भी प्रदर्शित होते हैं। – अत: गूगल पर इस प्रकार के नंबरों को सर्च करने से बचें।