scriptबेटे को किडनी देने मां तैयार, लेकिन ट्रांसप्लांट के लिए नहीं है पैसे | Mother Prepared to give kidney to son | Patrika News
बिलासपुर

बेटे को किडनी देने मां तैयार, लेकिन ट्रांसप्लांट के लिए नहीं है पैसे

बेटा बड़ा हो रहा था। मां-बाप ने सोचा चलो अब वह काम में हाथ बटाएगा। 

बिलासपुरJun 29, 2016 / 10:55 am

Kajal Kiran Kashyap

Mother Prepared to give kidney to son

Mother Prepared to give kidney to son

बिलासपुर. बेटा बड़ा हो रहा था। मां-बाप ने सोचा चलो अब वह काम में हाथ बटाएगा। दिनरात मेहनत करने वाले पिता को काम में मदद मिलेगी, लेकिन एक दिन अचानक बेटे की तबीयत खराब हुई। माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल ले गए। सभी चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने जो बोला वह सुनकर उसके माता-पिता के दोनों के पैरो तले से जमीन ही खिसक गई। 18 साल के जवान लड़के की दोनों किडनियां खराब हैं।

हम बात कर रहे हैं शहर के हेमू नगर में रहने वाली अनीता विश्वकर्मा की। अनीता हेमू नगर में एक कमरे में रहती है। पति राजकुमार फर्नीचर दुकान में बढ़ई का काम करता है। अनीता के दो बेटे हैं, पहला बेटा प्रकाश 18 साल है, दूसरा 14 साल का। बड़े बेटे प्रकाश की दोनों किडनियां खराब हैं। जनवरी माह में घर में अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर जब मां-बाप उसे अस्पताल ले गए, जब डाक्टरों ने उन्हें यह बात बताई। इसके पहले प्रकाश तंदुरुस्त था। पिछले पांच माह से प्रकाश का डायलिसिस होता है। मां-बाप सप्ताह में तीन बार उसका डायल्ेिसिस करवा रहे हैं। 


मां दे रही किडऩी पर ट्रांसप्लांट के लिए पैसे नहीं
37 साल की अनीता बेटे प्रकाश को अपनी एक किडनी देने को तैयार है, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट में आने वाले 7 से 10 लाख रुपए उसके पास नहीं हैं। पिछले पांच माह से ही डायलिसिस करवाने में ही अनीता और राजकुमार पर एक लाख रुपए से अधिक का कर्ज हो गया है। एक बार के डायलिसिस कराने में दो हजार रुपए, हीमोग्लोबीन इंजेक्शन व अन्य दवाइयां भी लगती हैं। फर्नीचर दुकान में दिनभर लकड़ी कुरेद रहे राजकुमार को बेटे की ही चिंता सताए जा रही है। वहीं घर में बेटे के साथ अकेली रह रही अनीता बेटे को देखते हुए रो पड़ती है। इस मुफलिसी के दौर में उन्हें मदद के लिए भी कोई फरिश्ता सामने नहीं आ रहा, जो उनके जवान बेटे को नई जिंदगी दे सके।

डायलिसिस में हर माह 25 हजार का खर्च
महीने में एक दर्जन से अधिक बार डायलिसिस करवाने में 25 हजार रुपए से अधिक का खर्च आता है। राजकुमार को फर्नीचर दुकान में काम करने के बदले हर माह 7 हजार रुपए वेतन मिलता है। पहले से ही परिवार पर लाख रुपए का कर्ज हो गया है। घर की परेशानी को देखते हुए छोटे बेटे ने भी पढ़ाई छोड़ दी है। दवाइयों के खर्च और बढ़ते कर्ज में दबे जा रहे राजकुमार को अपनी पत्नी की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 10 लाख रुपए तो दूर हर सप्ताह बेटे का डायलिसिस करवाना भी मुश्किल हो रहा है।

मदद की दरकार
प्रकाश को उसकी मां अपनी एक किडनी देने के लिए तैयार है, लेकिन उसके ट्रांसप्लांट में लगने वाले 7 से 10 लाख रुपए खर्च के लिए उसके पास पैसे नहीं है। प्रकाश को नई जिंदगी देने के लिए आप भी उसकी मदद कर सकते हैं। प्रकाश के पिता राजकुमार विश्वकर्मा के Mobile Number : 07389249696 पर संपर्क कर सकते हैं। 

आर्थिक मदद के लिए राजकुमार के SBI A/C No. : 34652581376 , IFSC – SBIN0003150 बिलासपुर (छग) में दिया जा सकता है।

Hindi News / Bilaspur / बेटे को किडनी देने मां तैयार, लेकिन ट्रांसप्लांट के लिए नहीं है पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो