Monsoon 2024: अगले 24 घंटों में 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा पर जांजगीर जिले में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की (Monsoon 2024) संभावना है।CG Weather Update: फिर से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है। जून के आखिरी दिनों में बारिश में कमी आई थी। जुलाई में इसकी भरपाई होने की संभावना है। दो दिन बाद प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर में बारिश कम हुई है। राजधानी में अब तक 180.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले (Monsoon 2024) 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।Monsoon 2024: प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव, अगले 72 घंटों तक होगी झमाझम बारिश…Yellow अलर्ट जारी
Weather: अब तक इतनी बारिश
बिलासपुर – 254बिल्हा – 132
मस्तूरी – 171
तखतपुर – 144
कोटा – 202
सीपत – 180
बेलगहना – 132
बेलतरा – 119
रतनपुर – 156
सकरी – 182
(नोट: आंकड़े जून के मिमी में)