scriptबिलासपुर में मानव मुंड का पर्दाफाश, तंत्र-मंत्र करने युवक लाया था खोपड़ी, फिर इस वजह से बाहर छुपाया…गिरफ्तार | Manav Mund exposed in Bilaspur, one accused arrested | Patrika News
बिलासपुर

बिलासपुर में मानव मुंड का पर्दाफाश, तंत्र-मंत्र करने युवक लाया था खोपड़ी, फिर इस वजह से बाहर छुपाया…गिरफ्तार

Bilaspur News: बिजौर में गिट्टी के ढेर में मिले मानव मुंड की गुत्थी को सुलझाते हुए सरकंडा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का बयान दर्ज करने पर पता चला वह तंत्र साधना के लिए खोपड़ी को लेकर आ गया था।

बिलासपुरMar 16, 2024 / 02:45 pm

Khyati Parihar

crime_news.jpg

police

Chhattisgarh News: बिजौर में गिट्टी के ढेर में मिले मानव मुंड की गुत्थी को सुलझाते हुए सरकंडा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का बयान दर्ज करने पर पता चला वह तंत्र साधना के लिए खोपड़ी को लेकर आ गया था। घर में खोपड़ी न रखने की वजह से उसे बाहर गिट्टी के ढेर में छुपा कर रखा था। पुलिस, आरोपी को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहुजा ने बिजौर ग्राम पंचायत में मिले मानव मुंड की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम बिजौर में गायत्री इंक्लेव के समीप बाउंड्री वाल के पास रखे गिट्टी के ढेर में छेना बनाने गई महिलाओं को 12 मार्च को एक मानव मुंड दिखाई दिया था। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि बिजौर निवासी बिसाहू कुमार कौशिक (32) अपने परिचित के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सरकंडा मुक्तिधाम गया था। बिसाहू कुमार कौशिक को मुक्तिधाम में खोपड़ी दिखाई दी तो उसे गमछे में बांध कर तंत्र साधना के लिए घर लेते आया। घर में छोटे बच्चे डर न जाएं सोच कर खोपड़ी को बाहर गिट्टी के ढेर में अपने गमछे में छुपा कर दफना दिया था। पुलिस ने बिसाहू का बयान दर्ज कर उसे प्रतिबंधात्मक धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में आगे की जांच का हवाला दे रही है।
यह भी पढ़ें

प्यार, साजिश और हत्या…प्रेमी के लिए पति को दी दर्दनाक मौत, फिर लाश के साथ की ऐसी हरकत, जानकर कांप जाएगी रूह

इन सवालों का जवाब तलाश रही पुलिस

मुक्तिधाम में खोपड़ी कैसे पहुंची, हिन्दू धर्म में कपाल क्रिया होती है इसमें खोपड़ी नष्ट हो जाती है। अगर बाडी दफनाई गई थी तो आसानी से कैसे ऊपर आ गई क्योंकि बाडी को काफी गहराई में दफनाया जाता है। खोपड़ी किसकी है, किसी अपराध के बाद उसकी बाडी को आंशिक रूप से दफनाया गया थ, आदि ऐसे कई सवाल हैं जिनका पुलिस जवाब तलाश रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मुक्तिधाम से लौटने के दौरान मानव मुंड पूजा पाठ के लिए लेकर घर आया था। मानव मुंड मिला है इसलिए कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के जवाब तलाशने पुलिस अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। – रोशन आहूजा, सरकंडा थाना प्रभारी

Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर में मानव मुंड का पर्दाफाश, तंत्र-मंत्र करने युवक लाया था खोपड़ी, फिर इस वजह से बाहर छुपाया…गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो