MOTIVATIONAL STORY / संस्कृत सीखने मुम्बई से साइकिल में पहुंचा छत्तीसगढ़, अगल-अगल भाषाओं को सीखने घूम चुका 23 राज्य
पाणिनीय शोध संस्थान गोंड़पारा में (sanskrit learning) महाराष्ट्र (from maharashtra) से आए गंधार कुलकर्णी सीख रहे संस्कृत (learn sanskrit), 1 माह तक रहेंगे डॉ.पुष्पा दीक्षित की कार्यशाला में
MOTIVATIONAL STORY / संस्कृत सीखने मुम्बई से साइकिल में पहुंचा छत्तीसगढ़, अगल-अगल भाषाओं को सीखने घूम चुका 23 राज्य
काजल किरण कश्यप / बिलासपुर. हमारा देश भारत (Indian culture) भिन्न-भिन्न जाति, धर्म व भाषाओं का देश है। विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करते हुए लोग अलग-अलग भाषाओं (Indian languages) को सीखते है। सभी भाषाओं का महत्व खास होता है। इस बात को बताने के उद्देश्य से महाराष्ट्र से गंधार कुलकर्णी साइकिल पर मातृ भाषाओं में पढ़ाई का प्रचार करने के लिए भारत का भ्रमण (tour of India) कर रहे है। उसी कड़ी में वे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे है। जहां पर संस्कृत भाषा (Sanskrit language) का ज्ञान माताजी यानी संस्कृत विदुषी डॉ.पुष्पा दीक्षित से ले रहे है। गंधार कुलकर्णी ने बताया कि वे सभी भाषाओं को महत्व (importance of language) देते है।
संस्कृत भाषा में एमए की शिक्षा प्राप्त की है। बिलासपुर में संस्कृत की विदुषी डॉ.पुष्पा दीक्षित से संस्कृत व्याकरण का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। 1 माह यहां रहकर संस्कृत की शिक्षा प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इस भाषा को बचाए रखना होगा। संस्कृत (sanskrit alphabet) के प्रति अलग लगाव है इस वजह से यहां पर शिक्षा ले रहे है।
मातृभाषाओं को पढ़ाई में महत्व देने का कर रहे प्रयास गंधार कुलकर्णी ने बताया कि सभी भाषा का महत्व है। जिस तरह से संस्कृत से संस्कृति बनती है उसी तरह से मातृभाषा का ज्ञान बच्चों को होना चाहिए। सभी मातृभाषाओं का महत्व बताने के 175 से अधिक संस्थान में पहुंचे। वहां पर जाकर भाषाओं का ज्ञान देने के लिए चर्चा की।
1 जुलाई 2018 से शुरू हुआ है सफर गंधार कुलकर्णी का 1 जुलाई 2018 से साइकिल पर डोमनीवली मुंबई से शुरू हुआ है सफर। अभी तक 18 हजार 4 सौ किलोमीटर का सफर तय कर चुके है। अब 24वां राज्य छत्तीसगढ़ है जहां पर बिलासपुर पहुंचे है। इसके बाद वे अन्य राज्यों के भ्रमण के लिए जाएंगे। इनकी यात्रा 14 अगस्त को पूरी हो जाएगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.