scriptIMD Weather update : मौसम विभाग की चेतावनी, 24 घंटे में तूफानी बारिश, 25 जुलाई से कई जिले red अलर्ट पर | IMd weather active : imd alert, heavy rain fall in 24 hours red alert | Patrika News
बिलासपुर

IMD Weather update : मौसम विभाग की चेतावनी, 24 घंटे में तूफानी बारिश, 25 जुलाई से कई जिले red अलर्ट पर

IMD Weather update : मौसम विभाग ( weather alert) का अभी-अभी( weather forecast) ताजा पूर्वानुमान आया है। 24 घंटे में कई सिस्टम( imd weather alert) सक्रिय हो सकते हैं।

बिलासपुरJul 24, 2023 / 09:03 pm

Aakash Dwivedi

imd-weather-active-imd-alert-heavy-rain-fall-in-24-hours-red-alert

,

IMD Weather update : बिलासपुर. मौसम विभाग( chhattisgarh weather news ) का अभी-अभी ताजा पूर्वानुमान आया है। 24 घंटे में ( chattisgarh weather update ) कई सिस्टम सक्रिय हो सकते हैं। इसके कारण प्रदेश में लगातार 5 दिन तक ताबड़तोड़ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने कहा है। मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार( cg weather news ) मानसून द्रोणिका दौसा, रतलाम, बैतूल, ब्रम्हपुरी, कांकेर, कलिंगापट्नम होते हुए पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली है। एक हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा के ऊपर फैला है।
यह भी पढें: IMD Weather Forecast : 3 नए भयंकर चक्रवात एक्टिव, थोड़ी देर में शुरू होगा खतरनाक बारिश दौर, imd का सबसे बड़ा रेड अलर्ट

IMD Weather update : 25 जुलाई को दक्षिण मध्य और पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने और मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Update : सुपर cyclone एक्टिव करा रहा नया सिस्टम, अब से 5 दिन मूसलाधार बारिश का red अलर्ट


आज के मौसम का हाल

weather update ate : सुबह से आकाश मेघमय रहा। शाम 5 बजे तक धूप छांव का दौर चला। दोपहर 3 बजे आकाश मेघमय हुआ और हल्की बारिश हुई। आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश और कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद फिर से धूप खिल गई। जिससे उमस और गर्मी बढ़ने से लोग हलाकान होते रहे। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश में पारे की चाल

Hindi News/ Bilaspur / IMD Weather update : मौसम विभाग की चेतावनी, 24 घंटे में तूफानी बारिश, 25 जुलाई से कई जिले red अलर्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो