विदित हो कि गुरुवार को मरवाही के सिविनी (सिलवारी टोला) निवासी दुर्गेश करियाम पति राम प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पत्नी सुमन पठारी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बेटे मोहनीश गुप्ता उर्फ दीनू के गुम होने की सूचना मरवाही थाने में दर्ज कराई थी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पुत्र मोहनीश से जुड़ा मामला होने के कारण यह खबर फैल गई थी। मोहनीश गुप्ता ने आदिवासी महिला का अपहरण कर लिया है। अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई।
शराब दुकान का पुराना कर्मचारी निकला डकैती का मास्टरमाइंड, तीन दिन तक की थी रेकी
कांग्रेस नेता के पुत्र द्वारा आदिवासी महिला के अपहरण की खबर पर विराम लगाते हुए मरवाही पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए प्रेम संबंध पर जाने की बात कही है। महिला का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें महिला ने ससुर व देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के मालादांड में दोनों को देखा गया है। पुलिस ने दबिश देकर दोनों मोहनीश गुप्ता व आदिवासी महिला सुमन पठारी को बरामद किया। महिला ने पुलिस को बताया कि ससुर व देवर अक्सर मारपीट किया करते थे।
मोहनीश से बात करने पर मारते थे ससुर व देवर
सुमन पठारी ने कहा कि ससुर व देवर मोहनीश गुप्ता से बात करने पर मारपीट किया करते थे। घटना के दिन भी दोनों ससुर व देवर ने मारपीट की। इससे बाद पति को बताया कि आप पिता व भाई मारपीट करते हैं, इसलिए मै मोहनीश के साथ जा रही हूं।
पुलिस ने सूचना के आधार पर मालादांड से मोहनीश गुप्ता व सुमन पठारी को अपनी अभिरक्षा में लिया है। पूछताछ में महिला ने अपनी मर्जी से मोहनीश गुप्ता के साथ जाना व शादी करना स्वीकर किया है। मामले में जांच चल रही है।
-मनीष ङ्क्षसह परिहार थाना प्रभारी मरवाही
ये भी पढ़ें: फ्लैट बेचने का झांसा देकर लिए 31 लाख, फिर बिल्डर ने दूसरे को बेच दिया